Mukhyamantri Maiya Samman Yojana: शुक्रवार को रांची में झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना को लेकर रामगढ़ और खूंटी समेत तीन जिलों के लिए जागरूकता फैलाने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक एवं 50 वर्ष से कम उम्र की सभी वर्ग की महिलाओं को प्रति माह ₹1000 देगी सरकार.
झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) का शुभारंभ कल से…
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM
ने प्रचार-प्रसार हेतु वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
21 वर्ष से अधिक एवं 50 वर्ष से कम उम्र की सभी वर्ग की महिलाएं योजना का लाभ लें।
प्रति माह ₹1000 देगी आपकी सरकार pic.twitter.com/1dU9O6lLae— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) August 2, 2024
Mukhyamantri Maiya Samman Yojana योजना क्या है?
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना जिसे झारखंड सरकार के 3 अगस्त से शुरु करने जा रही है उसे महिलाओं को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है. सरकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत राज्य की उन सभी परिवार की महिलाओं को जो गरीबी रेखा में अपना जीवन यापन कर रही हैं उन्हें ₹1000 की सहायता राशि प्रति महीने दी जाएगी. ताकि वह इस सहायता राशि का उपयोग करके अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में आने वाली जरूरत को पूरा कर सकें और महिलाओं को किसी दूसरे पर निर्भर न रहना पड़े.
किसको और कैसे मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना का लाभ 21 वर्ष से 50 वर्ष की आयु तक की महिलाओं को दिया जाएगा. योजना की शुरुआत करते हुए सरकार की तरफ से राज्य की लगभग 45 लाख महिलाओं को इस योजना से लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है. योजना का लाभ राज्य के सभी पात्र महिलाओं को मिल सके. इसलिए राज्य सरकार ने इस योजना आवेदन प्रक्रिया को लेकर एक विशेष कदम उठाया है, जी हां इस योजना के तहत जगह-जगह ग्राम पंचायत, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर पर 3 से 10 अगस्त के बीच विशेष शिविर कैंप लगाए जाएंगे.
कौन कर सकता है योजना के लिए आवेदन
तो सरकारी जानकारी के मुताबिक, इस योजना का लाभ केवल झारखंड राज्य की महिलाओं को दिया जाएगा. आवेदन करने वाली महिला 3 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक आवेदन करने के पात्र हैं. जिन महिलाओं के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपए से कम है. वही इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं. जो महिलाएं गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन यापन कर रही हैं वहीं इस योजना में आवेदन करने के पात्र हैं.
ये भी पढ़ें-

