Sunday, July 6, 2025

Khesarilal birthday:भोजपुरी स्टार खेसारीलाल के जन्मदिन पर को-एक्टर काजल राघवानी के बधाई संदेश से चौंके फैन्स

- Advertisement -

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर सुबह से ही उनके फैन्स जमकर बधाईयां दे रहे हैं. अलग अलग अंदाज में अपने प्रेम का इजहार कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों की आई बाढ़….

मोहित यादव लिखते हैं – भोजपुरी रॉकस्टार और भोजपुरी इंडस्ट्री के आन बान और शान खेसारीलाल को जन्मदिन की बधाई…

को-स्टार काजल राधवानी के बर्थडे विश से चौके फैंन्स

फैन्स तो फैन्स खेसारी लाल को उनकी को स्टार  काजल राधवानी ने जिस तरह से बधाई संदेश दिया वो आज चर्चा में हैं. काजल राधवान  ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई रोमांटिक तस्वीरें साझा की हैं. इस तस्वीर में एक्टर काजल राघवानी फ्लावरी पैटर्न वाली साड़ी में नजर आ रही हैं, वहीं खेसारी लाल ब्लैक एंड व्हाइट जिंस टीशर्ट में नजर आ रहे हैं

दरअसल काजल राघवानी के एक इस पोस्ट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इन दोनो की जोड़ी पर्दे पर तो सुपर हिट है ही लेकिन निजी जीवन में भी इन दोनों के रिश्तों की खूब चर्चा रही है. हालांकि बाद में दोनों ने एक दूसरे से दूरियां बना ली थी. आज खेसारी लाल के जन्मदिन के मौके पर काजल राघवानी ने जो लिखा उसने एक बार फिर से उनके फैन्स को काजल खेसारी के ‘उन’ दिनों की याद दिला दी .

एक्टर काजल राघवानी ने क्या लिखा ?

अब ये भी जान लीजिये की एक्टर काजल राधवानी ने आखिर ऐसा किया लिखा कि उनके फैन्स चौंक गये.

“काजल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा  -हैपिएस्ट बर्थडे टू यू , अब क्या ही लिखूं, दुआ और खुशियां अनिगिनत मिले , यही प्रार्थना है और बुहत बहुत शुक्रिया मुझे हिम्मत देने के लिए , मोटिवेट करने के लिए . आपको ढ़ेर सारा प्यार और कामयाबी मिले.मेरी, मेरे परिवार और दोस्तों की तरफ से आपको ढेर सारा प्यार “

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news