Khesari Lal viral video : बिहार चुनाव में पक्ष-विपक्ष के बीच लगातार सियासी वार-पलटवार चल रहा है लेकिन कहते हैं ना कि सियासत की हमाम में सब एक हैं, कोई थोड़ा कम -कोई थोड़ा ज्यादा. समय और मौके की नजाकत देखते हुए नेता व्यवहार करते हैं.ऐसा ही कुछ नजारा पटना एयरपोर्ट पर दिखा,जब राजद के टिकट पर छपरा से चुनाव लड़ने वाले खेसारी लाल यादव बीजेपी के स्टार प्रचारक और सांसद मनोज तिवारी से मिले. मनोज तिवारी को देखते ही खेसारी लाल लपक कर आये और सबसे पहले उनके पांव छूए. पांव छुते हुए खेसारी लाल यादव ने कहा कि ‘भूल-चूक मांफ क दीं’ ( भूल चूक मांफ कर दें).
Patna Airport पर Khesari Lal Yadav ने Manoj Tiwari के छुए पैर.दोनों कलाकारो के बीच दिखा अपनापन,फिर एयरपोर्ट पर चुनाव को लेकर हुई बातचीत.#Patna #BiharElection2025 #KhesariLalYadav #ManojTiwari @ManojTiwariMP @khesariLY @BJP4Bihar
@RJD_BiharState pic.twitter.com/CxNEVJgGOj— भारत की बात (@Bharatkebat) November 8, 2025
Khesari Lal viral video:सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
खेसारी लाल यादव और मनोज तिवारी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब खेसारी लाल यादव मनोज तिवारी के पांव छू रहे हैं, तब मनोज तिवारी उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. दोनों गायक- अभिनेता एक दूसरे का कुशलक्षेम पूछ रहे हैं. ये सब देखकर नेटिजन्स खूब मजे ले रहे हैं.
Patna : एयरपोर्ट पर Khesari ने Manoj Tiwari से लिया आशीर्वाद, हुई अनोखी मुलाकात
#SwadeshNews #HindiNews #patna #BiharElection2025 #biharnews #update #khesarilalyadav #ravikishan #shorts #bjp @ManojTiwariMP @khesariLY pic.twitter.com/zNs5v7TkdH
— SWADESH NEWS (@swadesh_news) November 8, 2025
मनोज तिवारी के बयान का खेसारी लाल देते रहे हैं तीखा जवाब
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की चुनावी सभाओं और पत्रकारों के साथ इंटरव्यूज में खेसारी लाल ने भोजपुरी गायक और सांसद मनोज तिवारी और रवि किशन के खिलाफ जमकर हमले बोले हैं.पूरे चुनाव में जब भी उनसे पूछा गया कि उनके साथी भोजपुरी कलाकारों रविकिशन और मनोज तिवारी ने उनके बारे मे बयान दिया है तो खेसारी लाल ने भी अपनी पार्टीलाइन पर इन कलाकरों को तीखे जवाब दिये. हाल ही में राम मंदिर को लेकर खेसारी ला ने कहा था कि मंदिर से ज्यादा जरुरी अस्पताल है.अस्पताल होने चाहिये. तो इस पर मनोज तिवारी, निरहुआ और रवि किशन का तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया आई थी. रविकिशन ने तो यहां तक कह दिया कि अब ये मथुरा के कृष्ण मंदिर के बारे में भी बोलेंगे.
#WATCH | Patna | On the first phase of the Bihar polls, Singer-actor and RJD candidate from Chapra assembly seat, Khesari Lal Yadav says, “We will get 100 out of 100 in the first phase. There’s no one else… The government will change after Khesari’s arrival… I’m Tejaswi’s… pic.twitter.com/KYODxxxpZM
— ANI (@ANI) November 8, 2025
चुनाव के बाद वापस अपने रंग में आये खेसारी लाल
खैर पहले चरण के मतदान हो चुका है और खेसारी लाल यादव के चुनाव क्षेत्र मे वोटिंग हो चुकी है, तो इसके बाद ये कलाकर टर्न नेता वापस अपने बिगड़ी बनाने और रिश्ते सुधारने में जुट गये हैं. एयरपोर्ट पर मनोज तिवारी से मिलते ही खेसारी लाल ने कहा – भूल चूक मांफ कर दा. बदले में मनोज तिवारी ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए बेहतर राजनीतिक जीवन का आशीर्वाद दे दिया.

