बिलासपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को अब महज कुछ ही महीने बाकी हैं. ऐसे में प्रदेश के सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में लगे हैं. छत्तीसगढ़ के इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी भी मैदान में उतर चुकी है और जोरदार तरीके से प्रचार कर रही है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आम आदमी पार्टी ने महारैली का आयोजन किया. इस महारैली में मुख्य अतिथि के तौर पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल Kejriwal और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बिलासपुर पहुंचे.
Kejriwal ने बीजेपी को घेरा
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल Kejriwal ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सन 2000 में छत्तीसगढ़ बना. मध्यप्रदेश से अलग हुआ यहां के लोगों को उम्मीद थी छत्तीसगढ़ का विकास होगा . अरविंद केजरीवाल Kejriwal ने कहा कि भगवान ने छत्तीसगढ़ को देने में कोई कसर नहीं छोड़ी , भगवान ने सब कुछ दिया एक कमी छोड़ दी ईमानदार नेता छत्तीसगढ़ को नहीं दिया. ईमानदार पार्टियां नहीं दी. बीजेपी कांग्रेस जिसको मौका मिला उन्होंने लूट लिया.
बेड़ा गर्क कर दिया देश का
बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए अरविंद केजरीवाल Kejriwal ने कहा कि जितना अंग्रेजों ने नहीं लूटा , जितना कांग्रेस ने 70 साल में नहीं लूटा 9 साल में मोदी जी के सरकार ने उतना लूट लिया. 11 लाख करोड़ जो माफ किया क्या फ्री में कर दिया. बेमानी करे मोदी और जेल जाए मनीष सिसोदिया. 10 साल में इन्होंने देश का बेड़ागर्क कर दिया. भारत का प्रधानमंत्री पढ़ा लिखा होना चाहिए. क्या एक अनपढ़ आदमी भारत का नेतृत्व कर सकता है. मैं छत्तीसगढ़ के लोगों से कहना चाहता हूं कि एक मौका हमें दे कर देखें. आप बीजेपी कांग्रेस को भूल जाएंगे हमेशा के लिए आम आदमी पार्टी के साथ रहेंगे.
आधे घंटे के भाषण में अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर तो खूब निशाना साधा लेकिन भूपेश बघेल का नाम तक नहीं लिया. हालांकि कांग्रेस के घोटालों का जिक्र ज़रूर किया.
भगवंत मान ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बदलने के लिए कोई परीक्षा नहीं देनी पड़ती, बस बटन दबाना पड़ता है सरकार बदल जाती है. प्रधानमंत्री आम आदमी पार्टी को बोलते हैं कि यह फ्री में रेवड़ी बांटते हैं. गरीबों का इलाज , पढ़ाई , बिजली फ्री कर दी तो इनको बड़ा दुख हो रहा है. जरा मोदी जी से यह पूछे कि हर आदमी के खाते में 15 लाख आ जाएंगे यह पापड़ किसने दिया , हमारी रेवड़ी कम से कम मिल तो रही है. हमारे घर में जो बचत के पैसे पड़े थे वह भी नोटबंदी करके ले गए.
सही बटन दबाना
भगवंत मान ने छत्तीसगढ़ सरकार पर हमला करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में सब कुछ है लेकिन नेता अच्छे नहीं हैं. जिस दिन वोटिंग हो छत्तीसगढ़ में उस दिन जल्दबाजी में बटन मत दबाना , बटन दबाने से पहले यह याद रखना कि वो बटन किसका , वो बटन आपके और आपके बच्चों की किस्मत का है. सही बटन दबाने से किस्मत चमक जाएगी.