23 जून को पटना में लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लड़ने की रणनीति तैयार करने के लिए होने वाली विपक्षी दलों की बैठक से पहले, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता हस्तांतरण केंद्र के अध्यादेश पर चर्चा की मांग की है.
चिट्ठी में केजरीवाल ने क्या लिखा है
केजरीवाल की चिट्ठी को ट्वीट करते हुए आम आदमी पार्टी ने लिखा है, “पटना की बैठक से पहले अरविंद केजरीवाल जी ने विपक्षी नेताओं को लिखी चिट्ठी केजरीवाल जी का आग्रह: 23 June 2023 को Bihar में Opposition Parties की Meeting में Ordinance को Parliament में हराने पर सबसे पहले चर्चा हो Delhi का अध्यादेश एक प्रयोग, यह सफल हुआ तो केंद्र सरकार Non-BJP राज्यों के लिए ऐसे ही अध्यादेश लाकर राज्य सरकार का अधिकार छीन लेगी वह दिन दूर नहीं जब PM 33 राज्यपालों और LG के माध्यम से सभी राज्य सरकारें चलाएंगे.”
Patna की बैठक से पहले @ArvindKejriwal जी ने विपक्षी नेताओं को लिखी चिट्ठी‼️
▪️केजरीवाल जी का आग्रह: 23 June 2023 को Bihar में Opposition Parties की Meeting में Ordinance को Parliament में हराने पर सबसे पहले चर्चा हो
▪️Delhi का अध्यादेश एक प्रयोग, यह सफल हुआ तो केंद्र सरकार… pic.twitter.com/UsWd0QpXVP
— AAP (@AamAadmiParty) June 21, 2023
23 जून को होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे नीतीश कुमार
23 जून को पटना में 18 दलों के नेता जुटेंगे और 2024 के लिए क्या रणनीति होगी इस पर विचार करेंगे. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, झारखंड सीएम हेमंत सोरेन, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (उद्धव गुट) से प्रतिनिधि और लेफ्ट के कुछ नेता शामिल होंगे. बैठक की अध्यक्षता नीतीश कुमार करेंगे