अयोध्या:रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. भीड़ इतनी ज्यादा तादाद में है कि पुलिस प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं.ऐसे में पूरे देश से संकेत मिल रहे हैं कि राम भक्त अभी और अयोध्या पहुंचेंगे.इसी को लेकर राम मंदिर के ट्रस्ट ने कुछ गाइडलाइन Ram Mandir Guidelines जारी किए हैं. जिन्हें जानना राम भक्तों के लिए जरूरी है.
Ram Mandir Guidelines में इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने की मनाही
गाइडलाइन के अनुसार राम मंदिर में मोबाइल फोन व किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर पाबंदी है,साथ ही चमड़े के बेल्ट, वॉलेट भी ले जाने पर मनाही है. इसके अलावा भक्तों को कई जगह पर सिक्योरिटी चेकिंग की प्रक्रिया से गुजरना होगा.राम मंदिर के एंट्री पॉइंट से कुछ दूरी पर सिक्योरिटी है. जहां पर लाकर रूम की भी व्यवस्था उपलब्ध है. यहां आप अपने सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जमा कर सकते हैं.रामलला के दर्शन के लिए किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं दी जाएगी और ना ही किसी प्रकार की कोई पर्ची इत्यादि लेनी होगी.आरती के लिए पास लेने की जरूरत होगी.मंदिर में एंट्री के लिए भी कोई परमिशन या पास की जरूरत नहीं होगी.
मंदिर में एंट्री की कोई फीस नहीं
ट्रस्ट से मिली जानकारी के मुताबिक राम मंदिर सुबह 7:00 से 11:30 बजे तक खुला रहेगा फिर भगवान की मध्यान आरती होगी,फिर दोपहर 2:00 बजे फिर मंदिर खोल दिया जायेगा.जो शाम 8:00 बजे तक खुला रहेगा.सुबह की श्रृंगार आरती के लिए एक रात पहले बुकिंग करनी होगी पड़ेगी और संध्या आरती के लिए आधा घंटा पहले जाना होगा.बिना पास के मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा.भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए दर्शन की टाइमिंग को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है.मंदिर में एंट्री की कोई फीस नहीं है.रामलला के लिए माला, फूल ,नारियल ,प्रसाद या कोई चढ़ावा ले जाने की अनुमति नहीं है.दर्शन के बाद भक्तों को प्रसाद मिलेगा.मंदिर परिसर में किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं ले जा सकते.एंट्री के पास लाकर में मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जमा करने की व्यवस्था है.