Kedarnath Helicopter Crash : केदारनाथ में आज उस समय एक बड़ा हादसा हो गया है जब एक एअर एंबुलेंस हेलिकॉप्टर अनियंत्रित होकर क्रैश हो गया. ये हेलिकॉप्टर ऋषिकेश एम्स से मरीज को लेने केदारनाथ आ रहा था. लैडिंग के दौरान हेलिपैड के पास ही अचानक अनियंत्रित हो गया, जिसके कारण इमरजेंसी क्रैश लैंडिंग हुए . बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबीके कारण हेलिकॉप्टर अनियंत्रित हो गया .ये हेलिकॉप्टर ऋषिकेश के एक कंपनी का है जो एअर एंबुलेस की सर्विस देती है. इस समय ये एयर एबुलेंस ऋषिकेश से केदारनाथ एक मरीज को लेने आई थी. हेलिकॉप्टर पर पायलट के अलावा ऋषिकेश एम्स के दो डॉक्टर सवार थे. हादसे में सभी सुरक्षित हैं. ये घटना एयर एबुलेंस के हैलिपैड पर लैंडिंग से करीब 20 मीटर पहले हुई.
Kedarnath Helicopter Crash : पायलट की सूझबूझ से टला हादसा
केदारनाथ धाम में किसी मरीज की हालत बिगड़ने के बाद ऋषिकेश एम्स से उन्हें लेने के लए भेजा गया था. चश्मदीदों के मुताबिक बताया जा रहा है कि ये हादसा बड़ा हो सकता था लेकिन पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया. इस हेलिकॉप्टर पर ऋषिकेश एम्स की टीम मौजूद थी, जो मरीज को गंभीर मरीज को लेने आ रही थी.