Wednesday, October 15, 2025

Kashi Vishwanath बाबा को चढ़ाया गया 35 लाख का मुकुट

- Advertisement -

वाराणसी : श्री काशी विश्वनाथ Kashi Vishwanath धाम के त्रयंबकेश्वर हॉल में साप्ताहिक कथा का आयोजन किया गया .यह आयोजन श्री पराशर वैदिक आगम वेद शास्त्र परिषद हैदराबाद की ओर से किया गया. श्री काशी विश्वनाथ धाम की स्थापना दिवस से पूर्व संस्था के सामवेद सनमुख शर्मा महाराज की ओर से बाबा विश्वनाथ को सोने का मुकुट अर्पित किया गया. रत्नजड़ित मुकुट का वजन 400 ग्राम से अधिक है.

Kashi Vishwanath
Kashi Vishwanath

Kashi Vishwanath में चढ़ाए गए मुकुट की क़ीमत 35 लाख

काशी विश्वनाथ के दरबार में रत्न जड़ित सोने का मुकुट अर्पित किया गया. चढ़ावे की कीमत 35 लाख रुपये से अधिक है.श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दोपहर की भोग आरती से पूर्व हुए आयोजन में चांदी की थाल चांदी का कलश चांदी की कटोरी के अलावा सोने का बेलपत्र और रत्न जड़ित सोने का मुकुट बाबा को अर्पित किया गया. नादस्वरम ध्वनि के बीच इस आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में दर्शनार्थी और संस्था के श्रद्धालु उपस्थित रहे.मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि संस्था की ओर से यह दान बाबा के बैकुंठ चतुर्दशी के दिन होने वाले स्थापना दिवस से पूर्व किया गया है.आयोजन के दौरान दर्शनार्थी और संस्था से जुड़े श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

तुलसी के पत्ते से सहस्त्रार्चन किया

इसके अलावा संस्था की ओर से रविवार को भी पूजन अभिषेक का आयोजन किया गया. रविवार को स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर में बाबा विश्वनाथ को तुलसी के पत्ते से सहस्त्रार्चन किया जाएगा. साथ ही विद्वत गोष्ठी और वैदिक ब्राह्मणों की ओर से मंगलाचरण सहित कई आयोजन स्थापना दिवस पर होंगे.दान बाबा विश्वनाथ के बैकुंठ चतुर्दशी पर होने वाले स्थापना दिवस से पहले किया गया है.वाराणसी के साथ-साथ दूसरे राज्यों से भी शिव भक्त बड़ी संख्या में काशी विश्वनाथ धाम पहुंच रहे हैं. यही वजह है कि बाबा के खजाने में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news