मंगलवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घायल हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के पीछे लॉरेस बिश्नोई गैंग का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. हाल में लॉरेस बिश्नोई गैंग के संपत नेहरा ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को धमकी दी थी. इस मामले में जयपुर पुलिस को ज्ञापन भी दिया गया था.
गोली सिर्फ राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को नहीं मारी गई, उनके साथ दो अन्य लोगों को भी मारा गया।
इतना बेखौफ कि लौटकर दोबारा मारने आए। pic.twitter.com/kpfuYLnxmP
— Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) December 5, 2023
कैसे और कहा हुई घटना
घटना पिंक सिटी के श्याम नगर इलाके के दाना पानी रेस्टोरेंट के पीछे की है. राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने कहा, “प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, चार लोग एक घर में घुस गए जहां गोगामेड़ी मौजूद थे और उन पर गोलियां चला दीं. गोलीबारी में गोगामेड़ी का एक सुरक्षाकर्मी और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए.”
पुलिस आयुक्त ने बताया की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है
वहीं, जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा, “तीन लोग यहां आए थे और उन्होंने सुखदेव सिंह से मिलने के लिए कहा. अनुमति मिलने के बाद वे अंदर गए…उनसे करीब 10 मिनट तक बातचीत की और फिर सुखदेव सिंह पर फायरिंग कर दी. सुखदेव सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई. घटना में उनका एक सुरक्षा गार्ड भी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक हमलावर की भी मृत्यु हुई है…पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है…”
#WATCH जयपुर: पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा, “तीन लोग यहां आए थे और उन्होंने सुखदेव सिंह से मिलने के लिए कहा। अनुमति मिलने के बाद वे अंदर गए…उनसे करीब 10 मिनट तक बातचीत की और फिर सुखदेव सिंह पर फायरिंग कर दी। सुखदेव सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना में उनका एक… https://t.co/RCGC1iTOA7 pic.twitter.com/NiKPZtl0WH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2023
घटना के बाद सीएफएल टीम पहुंचा मौके पर
जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या करने की जांच पुलिस ने शुरु कर दी है. मौके पर FSL की टीम मौजूद है जहां राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी थी.