कर्नाटक चुनाव में बीजेपी की स्टार प्रचारक केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की एंट्री हो गई है. स्मृति ईरानी ने कर्नाटक पहुंचते ही बड़ा धमाका भी कर दिया है. केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस महासचिव और स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी पर हमला करते हुए दावा किया है कि प्रियंका गांधी मुसलमान हैं.
डीके शिव कुमार के बयान पर केंद्रीय मंत्री का जवाब
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के एक बयान के जवाब में कहा, “शिवकुमार जी से कहना चाहती हूं कि वे मुख्यमंत्री नहीं बन रहे हैं इसलिए मंदिर वाला वादा ना हीं करें तो बेहतर है. मेरा उनसे प्रश्न है कि ऐसा वाक्य कहने से पहले उन्होंने श्रीमती वाड्रा से चेक कराया? मैं ये इसलिए कह रही हूं कि 2019 में मैंने श्रीमती वाड्रा को सड़क पर नमाज अदा करते हुए देखा था. जो इस्लाम धर्म में विश्वास रखते हैं वे मूर्ति के उपासक नहीं हो सकते, मंदिर का निर्माण नहीं करा सकते.”
#WATCH शिवकुमार जी से कहना चाहती हूं कि वे मुख्यमंत्री नहीं बन रहे हैं इसलिए मंदिर वाला वादा ना हीं करें तो बेहतर है। मेरा उनसे प्रश्न है कि ऐसा वाक्य कहने से पहले उन्होंने श्रीमती वाड्रा से चेक कराया? मैं ये इसलिए कह रही हूं कि 2019 में मैंने श्रीमती वाड्रा को सड़क पर नमाज अदा… pic.twitter.com/j8rXmSA9tr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2023
आपको बता दें कर्नाटक में बजरंग दल और बजरंग बली पर हो रही राजनीति के बीज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी के शिव कुमार ने वादा किया था कि उनकी सरकार बनेगी तो प्रदेश भर में भगवान बजरंग बली के मंदिर बना देंगे.
ये भी पढ़ें-