कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जैसे-जैसे तज़ी पकड़ रहा है वैसे-वैसे नए विवाद भी सामने आ रहे है. अब कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के खिलाफ बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है.
कांग्रेस ने खासकर अमित शाह के दो बयानों को लेकर ये शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस का आरोप है कि अमित शाह जान बूझकर झूठे और भड़काऊ बयान दे रहे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि अमित शाह के बयानों से समाज में दुश्मनी और नफरत को बढ़ावा दिया और विपक्ष को बदनाम करने का काम किया है. शिकायत दर्ज कराने वाले नेताओं में रणदीप सिंह सुरजेवाला, डॉ. परमेश्वर और डीके शिवकुमार शामिल हैं.
झूठे बयान दे रहे है गृह मंत्री- सुरजेवाला
बयान दर्ज कराने के बाद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि “यदि भारत के गृह मंत्री झूठे बयान देते हैं जो धर्म और समुदायों के बीच टकराव पैदा कर सकते हैं, तो कानून-व्यवस्था की रक्षा कौन करेगा. हमने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ FIR दर्ज की है.”
#WATCH यदि भारत के गृह मंत्री झूठे बयान देते हैं जो धर्म और समुदायों के बीच टकराव पैदा कर सकते हैं, तो कानून-व्यवस्था की रक्षा कौन करेगा। हमने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ FIR दर्ज की है: कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, बेंगलुरु pic.twitter.com/gQVshO5hYI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2023
‘कर्नाटक का अपमान कर रही बीजेपी’
वहीं कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने बताया कि, “केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा है कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है, तो वे सांप्रदायिक अधिकारों से प्रभावित होंगे. वह इस तरह का बयान क्यों दे रहे हैं?.. हमने इस पर चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज की है.”
#WATCH केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा है कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है, तो वे सांप्रदायिक अधिकारों से प्रभावित होंगे। वह इस तरह का बयान क्यों दे रहे हैं?.. हमने इस पर चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज की है: कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार, बेंगलुरु pic.twitter.com/C7Jx6P3pgx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2023
किन बयानों से नाराज़ है कांग्रेस
कांग्रेस अमित शाह के जिन बयानों से नाराज़ है और उसने शिकायत दर्ज कराई है वो हैं “अगर कांग्रेस जीती तो कर्नाटक में दंगे होंगे”,
“कांग्रेस पीएफआई का समर्थन करती है”, इसके अलावा कांग्रेस ने अमित शाह के उस बयान को भी निशाना बनाया जा जिसमें अमित शाह ने कहा था कि, “ये चुनाव विधायकों को जीताने का नहीं है ये चुनाव कर्नाटक को मोदी जी को सौंपने का है, अगर ऐसा नहीं हुआ तो प्रदेश को मोदी जी का आशिर्वाद नहीं मिलेगा.”
कर्नाटक चुनाव प्रचार में लगी प्रियंका गांधी ने भी अमित शाह के इस बयान पर निशाना साधते हुए पूछा था कि बीजेपी को लगता है कि कर्नाटक के बेटा-बेटी इस लायक नहीं है कि वो अपना राज्य चला सकें
बाहर के नेता कर्नाटक आकर कहते हैं- यह प्रदेश हमें दे दीजिए, प्रधानमंत्री को सौंप दीजिए।
क्यों?
क्या बसवन्ना जी, कुवेम्पु जी और नारायण गुरु जी के बेटे और बेटियां अपना प्रदेश खुद नहीं चला सकते।
: कर्नाटक के श्रृंगेरी में @priyankagandhi जी pic.twitter.com/hk14oQg9kK
— Congress (@INCIndia) April 26, 2023