Sunday, January 25, 2026

कानपुर:ज्योति हत्याकांड में 6 लोग दोषी करार,हाईप्रोफाइल मर्डर केस में 8 साल बाद सुनाई जाएगी सज़ा

कानपुर

8 साल पुराने चर्चित ज्योति हत्याकांड में गुरुवार को अपर जिला जज प्रथम अजय कुमार त्रिपाठी की अदालत ने 6 लोगो को दोषी करार दिया है. मामले में ज्योति के पति पीयूष, उसकी प्रेमिका मनीषा मखीजा के अलावा मनीषा का ड्राइवर अवधेश और हत्या मे शामिल रहे आशीष, सोनू और रेनू को दोषी करार दिया गया है. वहीं ज्योति की सास समेत 3 लोगो को कोर्ट ने बरी कर दिया है. दोषियों की सज़ा  का ऐलान आज हो सकता है

Latest news

Related news