Saturday, October 25, 2025

Kannada Language Controversy: कमल हासन का मांफी मांगने से इनकार, कहा ‘ठग लाइफ’ फिलहाल कर्नाटक में रिलीज नहीं होगी

- Advertisement -

Kannada Language Controversy: मंगलवार को माफी मांगने से इनकार करते हुए अभिनेता कमल हासन ने कहा कि उनकी फिल्म ‘ठग लाइफ’ फिलहाल कर्नाटक में रिलीज नहीं होगी. यह कदम पिछले महीने अपनी फिल्म के प्रचार के दौरान कन्नड़ भाषा पर की गई उनकी टिप्पणी से उपजे विवाद के बीच उठाया गया है.
कमल हासन की प्रोडक्शन कंपनी ने मंगलवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय को सूचित किया कि इसमें माफी मांगने जैसी कोई बात नहीं है और उनके लिखित बयान में कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (केएफसीसी) की माफी की मांग को संबोधित किया गया है.

अभिनेता को कर्नाटक उच्च न्यायालय ने फटकार लगाई

अभिनेता-राजनेता ने अपनी फिल्म ‘ठग लाइफ’ की रिलीज की मांग को लेकर कर्नाटक उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था.
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मंगलवार को अभिनेता कमल हासन को एक फिल्म के प्रचार के दौरान उनके हालिया विवादास्पद बयान के लिए फटकार लगाई कि कन्नड़ भाषा तमिल से पैदा हुई है.
अभिनेता को मंगलवार दोपहर 2.30 बजे तक “अपनी गलती सुधारने” का समय देते हुए, अदालत ने कहा कि कमल हासन “एक लोकप्रिय फिल्म स्टार हो सकते हैं, लेकिन इससे उन्हें “सार्वजनिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने” की अनुमति नहीं मिलती है.
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने कहा, “विवेक वीरता का सबसे अच्छा हिस्सा है, हम किसी की भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे. गलतियाँ होती हैं, आपको पता होना चाहिए कि जब गलतियाँ होती हैं तो क्या करना है.”

कमल हासन-Kannada Language Controversy में सुनवाई 10 जून तक स्थगित

कमल हासन के प्रोडक्शन हाउस राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने यह सख्त मौखिक टिप्पणी की. याचिका में अभिनेता की आगामी फिल्म ठग लाइफ को कर्नाटक में रिलीज करने की मांग की गई है. कर्नाटक उच्च न्यायालय ने कमल हासन-कन्नड़ भाषा विवाद में सुनवाई 10 जून तक स्थगित कर दी है.

कमल हासन ने कन्नड़ भाषा पर क्या टिप्पणी की थी

कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (केएफसीसी) ने पिछले सप्ताह कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ की रिलीज पर रोक लगा दी थी, क्योंकि अभिनेता-राजनेता कमल हासन ने कन्नड़ भाषा के बारे में विवादास्पद टिप्पणी की थी और इस बयान पर माफी मांगने से इनकार कर दिया था.
कमल हासन और उनकी फिल्म ‘ठग लाइफ’ कर्नाटक में विवादों के घेरे में आ गई थी, जब अभिनेता ने पिछले सप्ताह चेन्नई में एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर कहा था कि “कन्नड़ तमिल से पैदा हुआ है.”

केएफसीसी ने किया ‘ठग लाइफ’ की रिलीज नहीं करने का फैसला

30 मई को बेंगलुरु में मीडिया से बातचीत के दौरान, केएफसीसी के प्रतिनिधि सा रा गोविंदू ने कहा कि उन्होंने कर्नाटक में कमल हासन अभिनीत ‘ठग लाइफ’ की रिलीज पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है, क्योंकि वे कर्नाटक रक्षण वेदिके और अन्य कन्नड़ संगठनों के साथ फिल्म की रिलीज को तब तक रोकने की मांग पर अड़े हुए हैं, जब तक कि अभिनेता सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांग लेते.
समाचार एजेंसी एएनआई ने केएफसीसी के प्रतिनिधि सा रा गोविंदू के हवाले से बताया कि कमल हासन ने चेन्नई में अपने प्रचार कार्यक्रम के दौरान कन्नड़ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए अभी तक माफी नहीं मांगी है. गोविंदू ने कहा, “जब दबाव होता है, तो मुझे ऐसा करना पड़ता है. यहां तक कि कर्नाटक रक्षण वेदिके भी मौजूद थे; वे जो भी कहें, हमें करना चाहिए. यहां तक कि वे भी इसके बारे में बोलेंगे. निश्चित रूप से कमल हासन ने कहीं भी ‘सॉरी’ शब्द का उल्लेख नहीं किया है. हम निश्चित रूप से फिल्म रिलीज नहीं करेंगे. हम (केएफसीसी) रक्षण वेदिके और अन्य कन्नड़ संगठनों के साथ खड़े रहेंगे.”

ये भी पढ़ें-All-party delegation in Spain: “भारत की राष्ट्रीय भाषा एकता और विविधता है” डीएमके सांसद…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news