Wednesday, January 14, 2026

Kalpana Soren : उलगुलान में महारैली की तैयारी में जुटी कल्पना सोरेन, हेमंत सोरेन की कुर्सी संभालने की है तैयारी ?

रांची : 21 अप्रैल को रांची के प्रभात तारा मैदान में होने वाले उलगुलान महारैली की तैयारी की मॉनिटरिंग कल्पना सोरेन Kalpana Soren प्रत्यक्ष रूप से कर रही हैं.  इस रैली को कल्पना सोरेन ने ऐतिहासिक बनाने के लिए कमर कस ली है. इस रैली में इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल होंगे.

Kalpana Soren ने विपक्ष के नेताओं को दिया न्योता 

कल्पना सोरेन ने गठबंधन के कई नेताओं को इस महारैली में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. जेएमएम की ओर से हो रही महारैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल सहित गठबंधन के कई नेताओं के इस रैली में शामिल होने की संभावना है. कल्पना सोरेन दिल्ली में हुए सुनीता केजरीवाल की रैली से बड़ा करने की मूड में दिख रही हैं . हेमंत सोरेन के जेल में जाने के बाद जेएमएम में अपने को स्थापित करने का मन बनाया है. जिस तरह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद उनकी पत्नि ने मोर्चा संभाल रखा है, उसी तरह कल्पना सोरेन भी दिसोम गुरु की उत्तराधिकारी साबित करने में लगी है.

12 एजेंडों के माध्यम से जनता को संदेश देने की तैयारी

कल्पना सोरेन ने इस महारैली को लेकर 12 एजेंडों के माध्यम से जनता को संदेश देने की कोशिश की है. न्याय उलगुलान महारैली में तानाशाही और चंदा चोरों के खिलाफ, इलेक्टोरल बॉण्ड महालूट के खिलाफ, जल, जंगल, जमीन लूटने वालों के खिलाफ, आदिवासी विरोधियों के खिलाफ, दलित विरोधियों के खिलाफ, पिछड़ा विरोधियों के खिलाफ,अल्पसंख्यक विरोधियों के खिलाफ, महिला, युवा, किसान, मजदूर विरोधियों , ,सरकारी संपत्तियों को बेचने वालों , बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ प्रमुख एजेंडे रखे हैं.

Latest news

Related news