संवाददाता अजीत कुमार, कैमूर: कैमूर जिले के धनेछा विद्यालय के प्रांगण में कल शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव को आना है. जिसको लेकर जिलाधिकारी सावन कुमार व एसपी ललित मोहन शर्मा के द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया.

बता दे की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कल शुक्रवार को कैमूर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पहुंचेंगे जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. दुर्गावती के धनेछा इंटरस्तरीय विद्यालय में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव हजारों की संख्या में मौजूद जनसभा को संबोधित करेंगे. इस सभा को लेकर वहीं कोई कमी न रह जाए इसको लेकर रामगढ़ विधानसभा के राजद विधायक सुधाकर सिंह ने भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का काफिला कल रोहतास से निकलेगा जो कैमूर में नेशनल हाईवे 2 से होते हुए कुदरा, मोहनिया के रास्ते दुर्गावती के धनेछा इंटरस्तरीय विद्यालय में पहुंचेगा. जहां भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जनसभा को संबोधित करेंगे. स्थल निरीक्षण के दौरान मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार, इंस्पेक्टर रामजी राम व कुदरा, मोहनिया, दुर्गावती के थानाध्यक्ष सहित काफी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल रहें.