पटना : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंच चुके है. एयरपोर्ट पर राज्य बीजेपी के सभी बड़े नेता उनके स्वागत के लिए पहुंचे. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पिछले 9 महीने में ये दूसरा बिहार दौरा है.

आपको पता दें कि बीजेपी के भीष्मपितामह कहे जाने वाले कैलाशपति मिश्र Kailashpati Mishra की 100वीं जयंती पर पटना में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है. बापू सभागार में समारोह आयोजित किया गया है.बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत के लिए बीजेपी ने खास तैयारी की. पटना में 11 स्थानों पर उनके स्वागत के लिए तैयारियां की गई है.
Live : बिहार भाजपा के भीष्म पितामह, परम श्रद्धेय कैलाशपति मिश्र जी की जन्म शताब्दी पर आयोजित समारोह में शामिल होने जा रहे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी का भव्य स्वागत-अभिनंदन…#kailashpatimishrashatabdi https://t.co/se3zuHca8I
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 5, 2023
पटना के बापू सभागर में आयोजित इस कार्यक्रम में जनसंघ के पुराने साथी, मंडल अध्यक्ष के अलावा शक्ति केंद्र प्रमुख सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं.
पटना पहुचे जेपी नड्डा आज बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों, विधायकों और बीजेपी कोर कमेटी के नेताओं के साथ मैराथन बैठक करेंगे और 2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे.