Thursday, August 7, 2025

जौनपुर में पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या,माफियाओ के खिलाफ कर रहे थे काम

- Advertisement -

जौनपुर , पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्या : उत्तर प्रदेश के जौनपुर मेँ आज सुबह एक पत्रकार  आशुतोष श्रीवास्तव की सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी गई.हत्या की वारदात को सुबह करीब नौ बजे  तब अंजाम दिया गया जब वो  घर से तैयार होकर अपने काम के लिए निकल रहे थे .इमरान बाजार के पास चौराहे पर पहुंचे ही थे कि पहले से घात लगाये बैठे चार बदमाशों ने पहले उनकी बाइक को रोका फिर सीने से सटा कर दो गोली मारी , फिर शरीर के दूसरे हिस्सों पर गोली मार कर उनकी हत्या कर दी.   हैरानी की बात ये रही कि चार लोगों ने मिलकर सरेआम फायरिंग की और वहां से निकल गये. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस के इसकी जानकारी दी.

पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव गोकशी के खिलाफ लिखते थे खबर

परिवार वालों का आरोप है कि आषुतोश श्रीवास्तव को धमकियां मिल रही थी. आशुतोष श्रीवास्तव एक निजी न्यूज पोर्टल के लिए काम करते थे और लगातार अपने पोर्टल पर गोकशी के खिलाफ खबरें चलाते थे. बताया जा रहा है कि गोकशी की खबरे चलाने से भड़के इलाके के माफिया उनकी जान के दुश्मन बन गये थे और कई बार जान से मारने की धमकी दे चुके थे.

पुलिस से मांगी थी प्रोटेक्शन ….

आषुतोष श्रीवास्तव के परिजनों का कहना है कि गोकशी पर खबरें चलाने के खिलाफ लगातार धमकियां मिल रही थी. पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और सुरक्षा भी मांगा था लेकिन हुआ कुछ नहीं. बताया जा रहा है कि कोतवाली पुलिस ने हाल ही में आषुतोष श्रीवास्तव को ‘बच’ कर रहने की सलाह भी दी थी.

46 साल के आषुतोष श्रीवास्तव की सरेराम हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. अब हत्या के बाद इलाके के बड़े पुलिस अधिकारी  औऱ नेता मौके पर पहुंच रहे हैं. आपको बता दें कि इस समय पूरे देश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान चल रहे हैं, और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. इके बावजूद हत्यारो की ये हरकत ये बताने के लिए काफी है कि  उनके अंदर पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं बचा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news