Saturday, October 25, 2025

J&K Terror Attack : जम्मू-कश्मीर में 3 दिन में तीन आतंकी हमले,क्या पीछे छुपा है किसी गहरी साजिश का संकेत ?

- Advertisement -

J&K Terror Attack: जम्मू कश्मीर के रियाशी में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमले के बाद अब कठुआ के हीरानगर और डोडा के छतरगाल इलाके में आतंकियों ने हमला किया. कठुआ के हीरानगर के एक गांव में घुस कर गोलियां बरसाई, वहीं डोडा में पुलिस के चेक प्वाइंट को निशाना बनाया. इससे महज दो दिन पहले रियासी में श्रद्धालुओं की बस को निशाना बनाया था.

J&K Terror Attack :  इन हमले के जरिये आतंकी दे रहे हैं कोई बड़ी साजिश के संकेत ?

जानकारों के मुताबिक जम्मू कश्मीर में हाल लगातार एक के बाद एक तीनों आतंकी हमलों के पीछे एक पैटर्न है. हाल ही में अभी आम चुनाव खत्म हुए हैं औऱ लोगों ने चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है. जल्द ही सरकार विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी कर रही है. इसके अलावा कश्मीर में इसी महीने के अंत में बाबा अमरनाथ यात्रा शुरु होने जा रही है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या आतंकी इन हमलों के जरिये कोई संकेत दे रहे हैं या सुरक्षा बलों का ध्यान भटकाने का कोशिश की जा रही है ?

हमलों की टाइमिंग समझें 

इन दिनो पूरा जम्मू क्षेत्र आतंकियों के निशाने पर है. 9 जून को जब देश में नरेंद्र मोदी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था, उसी समय जम्मू के रियासी में  आतंकियों ने श्रद्धालुओं से भरी बस को अपनी गोलियों का शिकार बनाया . श्रद्धालुओं में दहशत फैलाने की कोशिश की. रियाशी कठुआ से कई सौ किलोमीटर दूर है लेकिन दूसरा और तीसरा हमला जहां किया गया, वहां कठुआ और डोडा के बीच केवल 300 किलोमीटर की दूरी है. आतंकियों ने एक तरफ गांव को निशाना बनाया , दूसरी तरफ पुलिस चेक पोस्ट पर हमला किया. ये ऐसे समय में हो रहा है जब केंद्र की सरकार राज्य में अमन चैन के लिए लोकतांत्रिक प्रकिया के बहाल में लगी हुई है. आतंकियो की मंशा इन हमले से  साफ जाहिर हो रही है.

जम्मू कश्मीर में तीन दिन में तीन हमले 

पहला हमला – रियासी में श्रद्धालुओं की बस को निशाना बनाया

9 जून को  प्रधानमंत्री  मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के बीच विध्न पैदा करने के मंसूबों के साथ रियाशी में आतंकियों ने तीर्थ यात्रियों से भरी बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके दहशत फैलाने की कोशिश की थी. इस घटना में बच्चों समेत 9 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई थी. बस कटरा में श्री वैष्णोदेवी बैस कैंप से शिवखोड़ी जा रही थी.इस घटना में  30 तीर्थयात्री घायल हो गये , जिनका अभी भी इलाज चल रहा है.  आतंकी हमले में बस के ड्राइवर और कंडक्टर दोनों की मौत हो गई.हमले में बाल बाल बचे यात्रियों ने बताया कि तब फायरिंग के बाद बस अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गई  और  घायल मदद के लिए चिल्ला रहे थे, तब भी आतंकी उनपर गोलियां बरसते रहे.

11 जून को दूसरा हमला 

जम्मू कश्मीर में पिछले तीन दिन में तीन आतंकी हमले हुए हैं. 9 जून को रियाशी में आतंकियों ने श्रद्धालुओं की बस को निशाना बनाया वहीं 11 जून को कठुआ के हीरानगरके एक गांव में फायरिंग कर दहशत फैलाई. कठुआ में सेना की जवानी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया वहीं फायरिंग के दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया.

मंगलवार रात  करीब 8 बजे जम्मू का कठुआ में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे हीरानगर के सौद सुखाल गांव में 2 आतंकी पानी मांगने के बहाने गांव में घुसे और फिर फायरिंग की. एक व्यक्ति घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी और एसएसपी गांव मे पहुंचे, आतंकियो की तरफ से उनकी गाड़ी पर फायरिंग की गई. बताया जा रहा है कि ग्रेनेड फेंकन के दौरान ही एक आतंकी मारा गया वहीं दूसरा भाग गया . अब दूसरे आतंक की तलाश की जा रही है.

 तीसरा हमला :जम्मू के डोडा में पुलिस चेक प्वाइंट फायरिंग

जम्मू के डोडा के छतरगाल में 11 जून यानी मंगलवार रात आतंकियों ने करीब 12 बजे भद्रवाह पठानकोट मार्ग पर 4 राष्ट्रीय रायफल्स और पुलिस की ज्वाइंट चेकपोस्ट पर  फायरिंग की. हमले  में 5 जवान और एक पुलिस अफसर घायल हो गये.  हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स (जेइएम और जैश ए मोहम्मद) ने ली है.  

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news