Friday, October 18, 2024

Jitin Ram Manjhi: पटना में मांझी के मौन सत्यग्रह में शामिल हुई बीजेपी, नीतीश कुमार ने मेरा नहीं देश के दलितों का किया अपमान-मांझी

पटना, बिहार विधानसभा में हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ नीतीश कुमार की तू-तड़क को अब एनडीए दलित अपमान बता सड़क पर उतर आया है. मंगलवार को पटना में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के पास हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) ने मौन सत्याग्रह का आयोजन किया. हम के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बीजेपी नेता भी शामिल हुए.

मांझी ने कहा-मेरा नहीं प्रदेश और देश के दलितों का अपमान

मौन सत्याग्रह के दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “मैं समझता हूं कि उन्होंने(नीतीश कुमार) सिर्फ जीतन राम मांझी का अपमान नहीं किया बल्कि बिहार और हिंदुस्तान के सभी दलित लोगों का अपमान किया. एक राज्य का मुख्यमंत्री जो 13 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं, उनके मुख से ऐसी चीजें आना विषादनीय है… ”

बीजेपी भी शामिल हुई मांझी के मौन सत्याग्रह में

वहीं अपने एनडीए साथी के समर्थन में बीजेपी भी मौन सत्याग्रह में शामिल हुई. बीजेपी के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत कई दिग्गज हम के सत्याग्रह में नज़र आए.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तो अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट साझा कर सीएम नीतीश कुमार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, “दरअसल नीतीश बाबू शुरू से ही दलितों के प्रति संकीर्ण मानसिकता रखते हैं.”
सम्राट चौधरी ने अपने लंबे पोस्ट में लिखा, “बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी जी के प्रति मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा सदन में किए अभद्र टिप्पणी के खिलाफ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा के पास हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) द्वारा आयोजित मौन सत्याग्रह में शामिल होकर उनका विरोध दर्ज कराया. बिहार भाजपा और एनडीए पूरी तरह से पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी जी के साथ खड़ी है. नीतीश जी ने केवल पूर्व मुख्यमंत्री जी को अपमानित नहीं किया है बल्कि 14 करोड़ बिहारवासियों को अपमानित करने का काम किया है. दरअसल नीतीश बाबू शुरू से ही दलितों के प्रति संकीर्ण मानसिकता रखते हैं और समय-समय पर उसे प्रकट भी करते रहते हैं। किंतु इस बार बिहार की जनता उन्हें माफ़ नहीं करने वाली है और एनडीए के नेतृत्व में हम इस अराजक सत्ता को 2025 में गद्दी से उखाड़ फेंकेंगे.”


विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार और मांझी के बीच क्या हुआ था

असल में बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन जब सदन में जाति गणना और बिहार आरक्षण विधेयक पर चर्चा हो रही थी तभी जीतन राम मांझी ने कहा कि, जनगणना का काम सही तरीके से नहीं हुआ है. इसलिए लोगों को ठीक से लाभ नहीं मिला. मांझी ने जाति गणना के आकड़ों पर भी सवाल उठाए. जिसे सुन सीएम नीतीश कुमार भड़क गए और कहा कि मांझी को कोई आइडिया नहीं है वो क्या बोल रहे हैं. नीतीश कुमार ने तैश में आकर ये भी कहा कि मेरी मूर्खता थी कि तुमको मुख्यमंत्री बनाया. उन्होंने मांझी पर आरोप भी लगाया कि वो अब गवर्नर बनना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: मीडिया को नीतीश ने किया दूर से प्रणाम, विधानसभा सत्र में दिए विवादित बयानों के बाद मौन हुए सीएम

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news