पटना : (ब्यूरो रिपोर्ट) आज पूरा देश 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर बिहार की राजधानी पटना में भी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय संरक्षक Jitan Ram Manjhi ने अपने आवास पर झंडात्तोलन किया. उसके बाद मांझी ने NDA में नीतीश का स्वागत करते हुए यह भी बताया कि इस किस आधार पर बिहार में खेल होगा.
Jitan Ram Manjhi ने कहा हम नहीं करेंगे विरोध
जीतन राम मांझी ने कहा कि- नीतीश कुमार एनडीए में आते हैं तो हम उनका विरोध नहीं करेंगे. हम एनडीए में बहुत ही छोटा हिस्सा है जो कुछ करना है भाजपा को करना है. भाजपा जैसा फैसला लेगी उसका हम मनेंगे. हम भाजपा के हर एक फैसले के लिए तैयार हैं. भाजपा नेतृत्व जो तय करेगा हम उसके साथ है. हमारा भाजपा के साथ हमेशा बना रहेगा.
ये भी पढ़ें:- Bihar Nitish Kumar की NDA में वापसी लगभग तय,आज शाम राज्यपाल से मिलेंगे सीएम – सूत्र
मंत्री नित्यानंद राय पटना पहुंचे
उधर, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय गुरूवार की शाम अचानक से पटना पहुंच गए. दिल्ली में बिहार के बीजेपी नेताओं की बैठक अमित शाह के साथ होनी थी लेकिन नित्यानंद राय को अचानक पटना जाने का फरमान मिला. इसका मतलब समझ में आया जब 25 जनवरी की रात नित्यानंद राय हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी से मिलने उनके आवास पर पहुंच गए.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर के 9 जिलों मे पहली बार फहरा रहा है तिरंगा, Republic Day पर खास पहल
Jitan Ram Manjhi- नुकसान नहीं होगा भाजपा ने इसका भरोसा दिलाया है
मांझी के एक करीबी नेता ने बताया कि नित्यानंद राय ने बंद कमरे में वन टू वन बातचीत की. इसके बाद वे निकल गये. नित्यानंद राय के जाने के बाद जीतन राम मांझी ने वहां मौजूद अपने समर्थकों को बताया कि कुछ नया होने जा रहा है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है. हम पार्टी को कोई नुकसान नहीं होने जा रहा है. भाजपा ने इसका भरोसा दिलाया है.