पटना, (ब्यूरो चीफ-अभिषेक झा): शुक्रवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आम जनता की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश-दिए.
असाधारण नहीं लालू-नीतीश की मुलाकात
कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव की मुलाकात कोई असाधारण घटना नहीं है. दोनों बड़े नेता समय-समय मिलते रहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मीडिया टीआरपी बटोरने के लिए सामान्य मुलाकात को भी सनसनी की तरह परोसती है. पत्रकारों से सीट शेयरिंग के सवाल पर अशोक चौधरी ने कहा कि एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर मीडिया बीजेपी के नेताओं से कभी सवाल क्यों नहीं पूछती है? साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे नेता का स्पष्ट मानना है कि जल्द से जल्द इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे का काम हो जाना चाहिए ताकि प्रत्याशी अपनी-अपनी तैयारी में जुट जाएं.
बीजेपी मंदिर-मस्जिद के नाम पर जनता में भ्रम फैला रही है
अशोक चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार बीजेपी मंदिर-मस्जिद के नाम पर जनता में भ्रम फैला रही है उस लिहाज से हमें भी अपनी तैयारी मजबूत रखनी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जद(यू0) की पूंजी है, आगामी चुनावों में हम उनके विकास कार्यों को जनता के बीच लेकर जाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बातौर मुख्यमंत्री इस प्रदेश के पथ प्रदर्शक हैं. किसी भी राजनीतिक दल से जद(यू0) का गठबंधन रहा हो लेकिन उन्होंने कभी भी अपने कमिटमेंट से कोई समझौता नहीं किया.
कर्पूरी ठाकुर के 100वीं जयंती समारोह होगा भव्य
अशोक चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर के 100वीं जयंती समारोह को भव्यता से मनाने के लिए पार्टी पूरी तैयारी कर रही है. नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर को अपना आराध्य मानते हैं और उनके सपनों को पूरा करने में जुटे हुए हैं इसलिए हमारी पार्टी पूरे धूम-धाम से जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का जन्म शताब्दी समारोह मनाएगी.
ये भी पढ़ें-Bihar Politics: राज्य में जारी सियासी हलचल में ईडी की हुई इंट्री, राबड़ी आवास…