Monday, December 23, 2024

JDU meeting in Delhi: राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने एक साथ पहुंचे नीतीश कुमार और ललन सिंह, गठबंधन में सीट शेयरिंग पर होगी चर्चा-केसी त्यागी

शुक्रवार को बिहार की राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले लोगों की नजर दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब पर लगी हुई है. यहां आज जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक हो रही है. बैठक में शामिल होने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ललन सिंह क्लब पहुंच चुके हैं. नीतीश कुमार, ललन सिंह और संजय झा एक ही गाड़ी में बैठकर क्लब पहुंचे है. बैठक को लेकर जो सबसे बड़ी खबर थी वो ये थी कि नाराज़ ललन सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे सकते है.

गुरुवार को नीतीश कुमार और ललन सिंह में बंद कमरे में चर्चा के बाद इस खबर पर विराम लग गया है. अब माना जा रहा है कि ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे.

गठबंधन मजबूत करने और सीट शेयरिंग पर होगी चर्चा-केसी त्यागी

जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर JDU नेता केसी त्यागी ने कहा, “… JDU, INDIA गठबंधन को मज़बूत करना और सीट शेयरिंग इसकी रणनीति तैयार की जाएगी… नीतीश कुमार इस गठबंधन(INDIA गठबंधन) के निर्माता है… नीतीश कुमार सिर्फ JDU के कार्यकर्ता के नहीं बल्कि सभी लोगों के नेता हैं.”

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर लगे नीतीश कुमार के समर्थन में नारे

दिल्ली कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में लगे नारे लगे है. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि नीतीश कुमार जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जा सकते है.

बैठक से पहले बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि नीतीश कुमार अगर पार्टी का अध्यक्ष बनना चाहते हैं तो क्या किसी को आपत्ति हो सकती है. उन्होंने कहा, सब कुछ नीतीश जी का ही है. वो पार्टी के सर्वमान्य नेता है. लेकिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी में क्या फैसला होगा ये अभी कैसे बता सकते हैं. क्या आईएएस की परीक्षा देने से पहले प्रश्न पता होते हैं.

बीजेपी का नीतीश को ऑफर

इस बीच ये चर्चा भी आम है कि जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में आरजेडी से गठबंधन तोड़ बीजेपी के साथ वापस जाने का फैसला भी हो सकता है. उधर बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने इस मामले पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि नीतीश की बीजेपी के साथ वापसी तभी संभव है जब वो सीएम की कुर्सी छोड़ेंगे.
हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि, नीतीश से समझौता तभी हो सकता है जब बिहार में सीएम बीजेपी का बने. तबतक नीतीश के लिए एनडीए के दरवाजे बंद हैं.

ये भी पढ़ें-Shamli: नगर पालिका की बैठक में जमकर चले लात-घूसे, अखिलेश ने कसा तंज-विकास कार्य…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news