बिहार में चुनावों Bihar polls की तारीख के एलान के बाद चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज अपने उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी करने वाली पहली पार्टी बन गई है. एक तरफ जहां महागठबंधन और एनडीए अभी सीट शेयरिंग में ही उलझे है जन सुराज ने बिहार की 243 सीटो में से 51 पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है.
जन सुराज ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 51 उम्मीदवारों की सूची जारी की। pic.twitter.com/HBELlsZB2q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2025
Bihar polls: क्या तेजस्वी को चुनौती देंगे प्रशांत किशोर
हलांकि पहली लिस्ट में प्रशांत किशोर किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इस पर सस्पेंस बरकरार है. करगहर सीट जहां से उनके लड़ने की चर्चा थी वहां से भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे को उतारा गया है.
पिछले महीने एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने कहा था, “पार्टी में विचार-विमर्श चल रहा है, और अगर सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया जाता है कि मैं भी चुनाव लड़ूँगा, तो, जैसा कि मैंने उस साक्षात्कार में भी कहा था, यह करगहर या राघोपुर में से एक होगा.”
करगहर सीट रोहतास जिले में स्थित है और वर्तमान में कांग्रेस के संतोष कुमार मिश्रा इस सीट से विधायक हैं. लेकिन जन सुराज ने यहां से भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे को उतारा दिया है तो अब राघोपुर सीट ही बची है जिसे लालू यादव के परिवार का गढ़ माना जाता है. यहां से लालू के बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव वर्तमान विधायक हैं.
प्रशांत किशोर किन उम्मीदवारों पर लगाया है दांव :
प्रशांत किशोर ने पहले ही एलान किया था कि उनकी जन सुराज पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की हर सीट से चुनाव लड़ेगी. किशोर पिछड़ी जातियों और साफ-सुथरी छवि पूर्व नौकरशाह पर भारी दांव लगा रहे हैं. इसके साथ ही उनकी लिस्ट में कई पेशेवरों – वकीलों, डॉक्टरों और शिक्षाविदों – के नाम भी शामिल हैं. प्रशांत किशोर ने वाल्मीकिनगर से दीर्घ नारायण प्रसाद, पूर्णिया के अमौर अफरोज आलम, कटिहार के प्राणपुर से कुणाल निषाद, सुपौल से निर्मली रामप्रवेश कुमार यादव, सुरसंड से ऊषा किरण, लोरिया से सुनील कुमार को टिकट दिया गया है.
केसी सिन्हा: कुम्हरार
प्रसिद्ध गणितज्ञ केसी सिन्हा कुम्हरार से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार होंगे. केसी सिन्हा कई विश्वविद्यालयों के कुलपति रह चुके हैं. उनकी गणित की पाठ्यपुस्तकें 30 से ज़्यादा वर्षों से बिहार के स्कूलों में पढ़ाई जाती रही हैं. उन्होंने 70 से ज़्यादा किताबें लिखी हैं. इसलिए जनता का एक बड़ा वर्ग उनसे जुड़ा हुआ है. वे पहले से ही जन सुराज से जुड़े हुए हैं. पार्टी उन्हें पटना की कुम्हरार सीट से मैदान में उतार रही है.
वाईबी गिरि: मांझी
वाईबी गिरि पटना उच्च न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं. उन्होंने कई हाई-प्रोफाइल मामले लड़े हैं, जिनमें राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में कथित पेपर लीक का मामला भी शामिल है.
उन्होंने आप सबकी आवाज़ और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को पार्टी में लाने में भी अहम भूमिका निभाई थी. वे मांझी सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे.
जेपी सिंह: छपरा
हिमाचल प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक जेपी सिंह स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद जन सुराज में शामिल हो गए. 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी, वे लगभग एक साल से छपरा में सक्रिय हैं. पार्टी उन्हें छपरा से अपना उम्मीदवार बनाया है.
आरके मिश्रा: दरभंगा
पूर्व डीजी (होमगार्ड) आरके मिश्रा जन सुराज पार्टी की स्थापना के समय से ही इससे जुड़े रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में उनके चुनाव लड़ने की अटकलें थीं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया था. उन्होंने कई सेवानिवृत्त नौकरशाहों को पार्टी में शामिल किया है और इस बार वो खुद भी चुनाव मैदान में उतर गए हैं.
डॉ. एल.बी. प्रसाद: ढाका
पेश से डॉक्टर डॉ. एल.बी. प्रसाद अपनी डॉक्टर पत्नी के साथ मोतिहारी में अपना क्लिनिक चलाते हैं. यह दंपति लंबे समय से सामाजिक कार्यों में शामिल रहा है. वे अति पिछड़ी जातियों से आते हैं और कुछ समय से जन सुराज से जुड़े हुए हैं. अब पार्टी उन्हें ढाका से अपना उम्मीदवार बनाया है.
डॉ. ए.के. दास: मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर के जाने-माने चिकित्सक डॉ. ए.के. दास कायस्थ जाति से आते हैं. वे एक कुशल चिकित्सक के रूप में जाने जाते हैं. पिछले कुछ महीनों से वे राजनीतिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहे हैं. पार्टी ने उन्हें मुजफ्फरपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है.
लिस्ट आने के साथ ही हुआ जनसुराज के दफ्तर में हंगामा
हलांकि पहली लिस्ट आने के साथ ही पार्टी को विरोध का सामना भी करना पड़ा. जनसुराज के कार्यकर्ता अवध नारायण झा का टिकट काटने से नाराज़ हैं. झा के समर्थकों ने पार्टी दफ्तर में काफी हंगामा भी किया. अवध नारायण झा की जगह पार्टी ने परवेज़ आलम को मधुबनी के बेनीपट्टी विधानसभा से टिकट दिया है.