Friday, May 9, 2025

Jamui news : बिजली कटने का डर दिखाकर साइबर अपराधियों ने महिला के बैंक खाता से उड़ाया 6 लाख 88 हज़ार रुपये

मो.अंजुम आलम, संवाददाता, जमुई: जिस तेजी से इंटरनेट और मोबाइल का इस्तेमाल बड़ा है उसी तेजी से साइबर क्राइम ने भी रफ्तार पकड़ी है. पहले तो बड़े शहरों में ही लोगों को बेवकूफ बना कर पैसे उड़ा लिए जाते थे लेकिन अब छोटे शहरों तक भी ये जाल फैल गया है.
ताजा मामला जमुई का है, जहां साइबर अपराधियों ने एक महिला के बैंक खाता से 6 लाख 88 हज़ार रुपया उड़ा लिए. मामले में पीड़ित महिला लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के पोस्तहिया गांव निवासी गुलाबी कुमारी ने जमुई साइबर थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज की है.

कैसे दिया गया वारदात को अंजाम

पीड़िता गुलाबी कुमारी ने बताया कि इंडियन बैंक शाखा गिद्धौर में उसके नाम से दो खाता है. उनके मोबाइल नंबर पर एक अनजान मोबाइल नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को बिजली विभाग का एसडीओ बताया और कहा कि आपका बिजली बिल अपडेट नहीं है. आपके घर की बिजली काट रहे हैं सुविधा ऐप के तहत ₹10 रुपये का रिचार्ज करवाइए. इसके बाद साइबर अपराधी उनके पति अरुण तांती को झांसे में लेकर एनी डेस्क ऐप को डाउनलोड करवा लिया. फिर 10 अंकों का कोड पति से ले लिया. उसके तुरंत बाद दोनों खाता से पांच किस्त में 6 लाख 88000 रुपए की निकासी कर ली गई. कुछ देर के बाद एक व्यक्ति का फिर एक कॉल आया जो इस धोखाधड़ी में शामिल है.

पुलिस ने की लोगों से अपील

साइबर थाना के इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है. साइबर अपराधियों का पता भी लगाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह के फ्रॉड कॉल से बचे और किसी को अपने बैंक अकाउंट और ओटीपी की जानकारी नहीं दें.

ये भी पढ़ें-Pawan Singh एक बार फिर से लॉलीपॉप लेकर आ गए, गाने ने…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news