Thursday, September 28, 2023

पहलगाम के चंदनवाड़ी में ITBP के जवानों से भरी बस खाई में गिरी, हादसे में 6 जवानों के मौत

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुआ एक बड़ा हादसा. पहलगाव के चंदनवाड़ी में एक सिविल बस खाई में गिर गई. बस में 39 जवान सवार थे. जिसमें ITBP के 37 और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 जवान थे. हादसे की जानकारी देते हुए दिल्ली में PRO, ITBP विवेक कुमार पांडे ने कहा कि घटना में 6 जवानों की मृत्यु हुई है. घायल जवानों को अनंतनाग में स्थित अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया. ITBP के पीरओ विवेक कुमार पांडे ने कहा कि मृत जवानों के परिवारों को हर संभव सहायता दी जाएगी. उन्होंने कहा हम लोग स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि बस के ब्रेक फेल हुए थे. हमारे जवान अमरनाथ यात्रा में अपनी ड्यूटी पूरी करके वापस आ रहे थे जब ये हादसा हुआ. सबसे पहले ख़बर आई थी कि जवान चंदनवाड़ी से पहलगाम की तरफ लौट रहे थे कि तभी चालक का बस से नियंत्रण खो गया जिससे बस 60 मीटर नीचे रिवरबेड में गिरी. बस में 40 लोग सवार थे जिसमें ITBP के 37 जवान थे.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने हादसे को दुर्भाग्य पूर्ण दुर्घटना बताया और कहा कि ITBP कर्मियों की मृत्यु से मुझे काफी दुख पहुंचा है. राष्ट्रपति ने कहा कि  पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.

Latest news

Related news