Friday, November 8, 2024

Purnea IT Raid: मिलिया एजुकेशन ट्रस्ट के संस्थापक असद इमाम समेत 3 के घर इनकम टैक्स का छापा

बुधवार सुबह बिहार के पूर्णिया में इनकम टैक्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ कई जगह छापेमारी शुरु की है. बताया जा रहा है कि छाप मिलिया एजुकेशन ट्रस्ट (Millia Educational Trust) के संस्थापक डाक्टर असद इमाम और उनके 3 साथियों के घर डाला गया है.

सुबह 6 बजे से शुरु हुई छापेमारी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह करीब 6 बजे 2 पटना नंबर की गाड़ियों में सवार अधिकारी लाइन बाजार शिव मंदिर पहुंचे और इससे पहले की किसी को कुछ समझ आता 6 के करीब अधिकारी और फोर्स एक साथ चार अलग-अलग घरों में घुस गए. ये घर मिलिया एजुकेशनल ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. असद इमाम और ट्रस्ट के सदस्य कैसर इमाम, गुलाम हुसैन और महमूद के हैं.

कई और शहरों में भी हो रही है छापेमारी

बताया जा रहा है कि पुर्णिया के अलावा अररिया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर में भी आईटी की टीम ट्रस्ट के शिक्षण संस्थान पर कागज़ात खंगाल रही है.
आपको बता दें, बिहार के सीमांचल में मिलिया एजुकेशनल ट्रस्ट एक बड़ा नाम है. इस ट्रस्ट के तहत पूर्णिया मिलिया कॉन्वेंट स्कूल, मिलिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मिलिया पॉलिटेक्निक, मिलिया हाई स्कूल समेत किशनगंज में मिलिया इंजीनियरिंग कॉलेज आते है.
इस ट्रस्ट के संस्थापक असद इमाम बड़े शिक्षाविद होने के साथ -साथ राजनीति में भी दखल रखते है. वह पूर्णिया से विधान परिषद चुनाव में भी अपनी किस्मत आज़मा चुकें हैं .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news