Wednesday, July 2, 2025

 ‘बिना पत्नी वाले आदमी का प्रधानमंत्री आवास में रहना ठीक नहीं है’- Laloo Prasad Yadav

- Advertisement -

बंगलुरु  लालू प्रसाद यादव(Laloo Prasad Yadav) अक्सर ऐसे बयान दे जाते है जो चर्चा का विषय बन जाते हैं. पटना से दिल्ली आते हुए एक बार फिर से लालू प्रसाद (Laloo Prasad Yadav) ने एक बयान दिया है जो चर्चा में हैं. आरजेडी प्रमुख (Laloo Prasad Yadav) से  पत्रकारों ने राहुल गांधी की शादी को लेकर सवाल किया.इसके जवाब में लालू प्रसाद ने जो कहा वो चर्चा का विषय बन गया है. लालू प्रसाद यादव(Laloo Prasad Yadav) ने एक कहा कि प्रधानमंत्री निवास में बिना पत्नी के रहना ठीक नहीं है. जो लोग बिना पत्नी के प्रधानमंत्री निवास मे रहते हैं वो ठीक नहीं है.

Laloo Prasad Yadav ने पीएम का नाम लिये बिना किया कटाक्ष

दरअसल पत्रकार लालू प्रसाद यादव से ये सवाल पूछ रहे थे कि महागठबंधन की ओर से 2024 का प्रधानमंत्री पद के लिए चेहरे कौन होगा? पत्रकारों ने लालू प्रसाद यादव से पूछा कि आपने राहुल गांधी को शादी करने की सलाह दी थी क्यों? इस सवाल के जवाब में लालू प्रसाद यादव ने कहा कि वैसे तो पीएम बनने की बात अलग है,लेकिन जो भी पीएम हो, बिना पत्नी वाले व्यक्ति का पीएम आवास में रहना ठीक नहीं है.

महागठबंधन को मिलेगी 300 से अधिक सीटें- लालू प्रसाद यादव

लाल प्रसाद यादव ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को300 से अधिक सीटें मिलेंगी. हलांकि पत्रकारों के बार बार पूछने पर भी लालू प्रसाद यादव ने ये साप नहीं किया कि संयुक्त विपक्ष से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवारा या चेहरा कौन होगा?

महाऱाष्ट्र पॉलिटिक्स को लेकर पीएम मोदी पर तंज

महाराष्ट्र में एनसीपी के नेताओं के शिदें सरकार में शामिल होने की घटना पर तंज करते हुए आरजेडी प्रमुख ने कहा कि  कल तक जिनको भ्रष्टाचारी बोलते थे, उसे ही मंत्री बना दिया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news