सीवान : सिवान के एक सरकारी कॉलेज ने तुगलकी फरमान जारी किया गया है. कॉलेज में छात्र-छात्राओं के एक साथ बैठने या बातचीत करते दिखाई देने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के लिए कालेज प्रशासन ने एक नोटिस जारी किया है . नोटिस में लिखा गया है कि क्लास खत्म होने के बाद भी छात्र-छात्राएं एक साथ बैठकर पढ़ाई एवं बातचीत नहीं कर सकते हैं.

जेड ए इस्लामिया पीजी कालेज के प्राचार्य ने जारी किया फरमान
मामला सीवान जिले के जेड ए इस्लामिया पीजी कालेज ( ZA ISLAMIA PG COLLAGE) का है. कालेज के प्राचार्य की तरफ से जारी फरमान में कहा गया है कि कालंज प्रसासन द्वारा ये सूचित किया जाता है कि अगर कालेज परिसर में अगर छात्र-छात्राएं को एक साथ बैठे या हंसी-मजाक करते देखा गया तो उनका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा. कॉलेज द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, क्लास खत्म होने के बाद भी छात्र-छात्राएं एक साथ कालेज परिसर में दिखाई नहीं दे सकते हैं, ना ही साथ बैठक कर पढ़ाई या बातचीत कर सकते हैं.
प्राचार्य का तुगलकी आदेश सोशल मीडिया पर वायरल
सीवान के जेड ए इस्लामिया कॉलेज के प्राचार्य इदरीश आलम के द्वारा जारी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल है. पत्र में लिखा गया है, कि “सूचित किया जाता है कि अगर छात्र तथा छात्राओं को साथ में बैठे या हंसी मजाक करते महाविद्यालय परिसर में देखा जाएगा तो उनके नामांकन को रद्द कर दिया जाएगा. ज्ञात हो कि धारा 29 व 30 के अंतर्गत स्थापित यह एक अल्पसंख्यक महाविद्यालय है. इसके सारे प्रबंधन का अधिकार शासी निकाय में निहीत है.”
‘दो छात्रों के बीच मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल’
दरअसल कालेज में कुछ समय पहले कॉलेज की दो छात्राओं के बीच मारपीट हुई थी. यहां क्लास रूम और सड़क पर मारपीट का वीडियो सामने आया था. अब ऐसी चर्चा है कि इसी घटना को लेकर कॉलेज के प्राचार्य ने इस तरह का फरमान जारी किया है. इस पत्र के जारी होने के बाद कॉलेज में नामांकित छात्राओं में भी हड़कंप मच गया है. सवाल ये है कि दो छात्राओं की लड़ाई के कारण पूरे कॉलेज पर इस तरह का प्रतिबंध लगाना कहां तक उचित है?
ZA ISLAMIA PG COLLAGE के प्राचार्य ने दिया सफाई
इस मामले को लेकर प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज में अनुशासन कायम करने के लिए यह पत्र जारी किया गया है। कॉलेज में इन दिनों छात्र-छात्राएं परिसर में एक साथ घूम रहे हैं, लेकिन क्लास नहीं कर रहे हैं। कॉलेज में शैक्षणिक माहौल कायम हो सके, इसलिए यह कदम उठाया गया है.

