Ishan Kishan : बिहार में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं औऱ सभी पार्टियां अपने अपने स्तर से नफा नुकसान को देखते हुए चुनावी गोटी फिट करने में लगी हुई है. संभावना है कि बिहार विधानसभा के लिए चुनाव का ऐलान आने वाले अगस्त सितंबर के महीने तक हो जायेगा.
Ishan Kishan के पिता प्रणव पांडेय बने जेडीयू में राजनीतिक सलाहकार
हलांकि राजनीतिक दल तो चुनाव की तैयारी काफी पहले से ही कर रहे हैं लेकिन अब जैसे जैसे चुनाव की घोषणा का समय नजदीक आ रहा है, राजनीतिक पार्टियां सही जगह पर चुनावी प्यादों की फाइनल प्लेसमेंट कर रही है. हर पार्टी जातिगत गुणा गणित को देखते हुए अपने खिलाड़ी मैदान में उतार रही है. इस कड़ी में जेडीयू ने एक बड़ा गेम खेला है .जेडीयू ने क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडेय को अपनी पार्टी का राजनीतिक सलाहकार बनाया है.
जेडीयू ने हर जिले में बनाया राजनीतिक सलाहकार
जदयू ने रविवार को पूरे राज्य के हर जिले क लिए राजनीतिक सलाहकारों की एक लिस्ट का ऐलान किया जिसमें 281 लोगों के नाम है.
जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष श्री @JDUUmeshSingh जी के निर्देशानुसार जद(यू) की राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्यों की नियुक्ति की गई है।
समिति के सभी नवनियुक्त सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं।#JDU #NitishKumar #Bihar pic.twitter.com/T8S4AlKoFg
— Janata Dal (United) (@Jduonline) May 3, 2025
इसी लिस्ट में ईशान किशन के पिता प्रणव पाडेय का भी नाम है जिन्हें नवादा में जनता दल यूनाइटेड का राजनीतिक सलाहकार बनाया गया है. प्रणव पाडेय पिछले साल अक्टूबर में ही जेडीयू में शामिल हुए हैं. माना जा रहा है कि जेडीयू ने प्रणव पांडेय को अपनी पार्टी में ये अहम जिम्मेदारी एक रणनीति के तहत दिया है. उन्हें महत्वपूर्ण पद देकर जेडीयू ने एक तीर से दो निशाने साधे हैं. प्रणव पांडेय पेशे से बिल्डर हैं और भूमिहार जाति से आते हैं. ऐसे में भूमिहार जाति को साधने के काम आयेंगे, वहीं युवा क्रिकेटर ईशान किशन की लोकप्रियता का फायदा भी पार्टी को मिल सकता है. बताया जा रहा है कि क्रिकेटर ईशान किशन चुनाव के दौरान पार्टी के लिए चुनाव प्रचार भी कर सकते हैं.
पार्टी में महत्वपूर्ण जगह मिलने से उत्साहित हैं प्रणव पांडेय
राजनीतिक सलाहकार बनाए जाने के बाद प्रणव पांडे बेहद उत्साहित नजर आए. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “पार्टी ने मुझे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है, जिसे पूरा करने के लिए मैं कोई कोर कसर नहीं छोड़ूगा.”