Wednesday, December 10, 2025

प्रियंका गांधी ने वंदे मातरम पर बहस को बताया- संविधान सभा और आज़ादी के मतवालों का अपमान

सोमवार को लोकसभा में वंदे मातरम Vande Mataram बहस में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस की महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने इस बहस को संविधान सभा, उसके सदस्य जिसमें महात्मा गांधी, पंडित नेहरु, बीआर अंबेडकर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अबुल कलाम आज़ाद, सरदार पटेल का अपमान बताया. प्रियंका गांघी ने कहा कि ये बहस कराई जा रही है क्योंकि बंगाल में चुनाव आने वाला है. ऐसे में हमारे प्रधानमंत्री महोदय अपनी भूमिका बनाना चाहते हैं. साथ ही जिन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी, देश के लिए कुर्बानियां दीं, ये सरकार उन पर नए आरोप लादने का मौका चाहती है.

प्रियंका गांधी ने लोकसभा में वंदे मातरम बहस पर सवाल उठाए

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सोमवार को लोकसभा में वंदे मातरम पर चल रही चर्चा पर सवाल उठाते हुए कहा, “वंदे मातरम देश के कोने-कोने में ज़िंदा है, इस पर बहस नहीं हो सकती, लेकिन चूंकि आप बहस चाहते हैं, तो हम इसमें हिस्सा लेंगे.” उन्होंने आगे कहा, “हम ‘राष्ट्रगीत’ पर बहस क्यों कर रहे हैं?”
उन्होंने कहा, “आज सदन में ‘वंदे मातरम्’ पर बहस की दो वजहें हैं.
1. बंगाल में चुनाव आने वाला है. ऐसे में हमारे प्रधानमंत्री महोदय अपनी भूमिका बनाना चाहते हैं
2. जिन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी, देश के लिए कुर्बानियां दीं, ये सरकार उन पर नए आरोप लादने का मौका चाहती है ऐसा कर मोदी सरकार देश का ध्यान जनता के जरूरी मुद्दों से भटकाना चाहती है.”

PM मोदी का कॉन्फिडेंस कम हो गया है, उनकी पॉलिसी देश को कमजोर कर रही हैं- प्रियंका गांधी

कांग्रेस MP प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा, “हमारे प्रधानमंत्री मोदी अब पहले जैसे प्रधानमंत्री नहीं रहे क्योंकि उनका कॉन्फिडेंस कम होने लगा है. उनकी पॉलिसी देश को कमजोर कर रही हैं, तो वे बीती बातों के अलावा और क्या कर सकते हैं?”
उन्होंने कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण तो अच्छा देते हैं, लेकिन तथ्यों के मामले में कमजोर पड़ जाते हैं.
मोदी जी जिस तरह तथ्यों को जनता के सामने रखते हैं, ये उनकी कला है. लेकिन मैं तो जनता की प्रतिनिधी हूं- कोई कलाकार नहीं हूं.”

आखिर नरेंद्र मोदी किस बात से कतरा रहे थे?-प्रियंका गांधी

कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘वंदे मातरम्’ की सालगिरह पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भाषण दिया. मोदी जी ने अपने भाषण में कहा- 1896 में गुरूदेव रवींद्रनाथ टैगोर जी ने पहली बार ‘वंदे मातरम्’ गीत को ‘एक अधिवेशन’ में गाया. लेकिन प्रधानमंत्री जी ये नहीं बता पाए कि वो कांग्रेस का अधिवेशन था- आखिर नरेंद्र मोदी किस बात से कतरा रहे थे?

BJP-RSS के अधिवेशनों में वंदे मातरम् गाया जाता है या नहीं?- प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने बीजेपी-आरएसएस पर हमला करते हुए पूछा, “कांग्रेस के हर एक अधिवेशन में सामूहिक तौर पर वंदे मातरम् गाया जाता है. सवाल है: BJP-RSS के अधिवेशनों में वंदे मातरम् गाया जाता है या नहीं?
देश की आत्मा के इस महामंत्र को विवादित करके BJP पाप कर रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी इस पाप में शामिल नहीं होगी. ये राष्ट्र गीत ‘वंदे मातरम्’ हमेशा से हमें प्यारा है, हमेशा से हमारे लिए पवित्र रहा है और हमेशा हमारे लिए पवित्र रहेगा.“

कांग्रेस- देश के लिए है, BJP- चुनाव के लिए है-प्रियंका गांधी

कांग्रेस MP प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को लोकसभा में डिबेट के दौरान कहा कि उनकी पार्टी पॉलिटिकल फायदे से ज़्यादा देश को प्राथमिकता देती है.
उन्होंने कहा, “आप (BJP) चुनाव के लिए हैं, हम देश के लिए हैं। हम चाहे कितने भी चुनाव हार जाएं, हम यहां बैठकर आपसे और आपकी आइडियोलॉजी से लड़ते रहेंगे। हम अपने देश के लिए लड़ते रहेंगे. आप हमें रोक नहीं सकते.”

Vande Mataram पर बहस संविधान सभा और आज़ादी के मतवालों का अपमान-प्रियंका गांधी

कांग्रेस सांसद ने इस बहस को ही संविधान सभा का अपमान बताया. प्रियंका ने कहा, ‘वंदे मातरम्’ के स्वरुप पर सवाल उठाना, जिसे संविधान सभा ने स्वीकार किया, उन महापुरुषों का अपमान है, जिन्होंने अपने महान विवेक से यह निर्णय लिया. यह एक संविधान विरोधी मंशा को भी उजागर करता है. क्या सत्ता पक्ष के साथी इतने अहंकारी हो गए हैं, जो खुद को- महात्मा गांधी जी, टैगोर जी, राजेंद्र प्रसाद जी, अंबेडकर जी, मौलाना आजाद जी, सरदार पटेल जी, सुभाषचंद्र बोस जी से बड़ा समझने लग गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा यह कहना कि राष्ट्रीय गीत को एक विभाजनकारी सोच द्वारा काटा गया, उन सभी महापुरुषों का अपमान है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश की आजादी की लड़ाई में झोंक दिया. ‘वंदे मातरम्’ को विभाजित करने का आरोप लगाकर BJP पूरी संविधान सभा पर आरोप लगा रही है, उसके हर एक नेता को दोषी ठहरा रही है। ये हमारी संविधान सभा और हमारे संविधान पर खुला वार है.

पंडित नेहरू को लेकर पीएम के हमले पर दिया करारा जवाब

प्रियंका गांधी ने पंडित नेहरू को लेकर पीएम मोदी के बयान पर कहा कि, नरेंद्र मोदी जी जितने साल से देश के प्रधानमंत्री हैं, जवाहरलाल नेहरू जी उतने साल देश के लिए जेल में रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम अपने अपमान की एक लिस्ट लेकर बिहार गए थे. अब वो पंडित जी के लिए अपने मन की सभी शिकायतों की भी एक लिस्ट बना ले ताकी एक ही बार उसपर बहस हो जाए और फिर देश के गरीबी और बेरोज़गारी के मुद्दे पर बहर की जा सकें.

बीजेपी और पीएमओ के विवादों पर भी बोली प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने कहा कि, “PMO के अंदर बेटिंग ऐप पर क्या चल रहा है? ⦁ Epstein files में मंत्रियों के नाम कैसे आ रहे हैं? इस पर भी चर्चा होनी चाहिए”

प्रियंका गांधी ने हंसते हुए बीजेपी और पीएम मोदी के बताए ऐतिहासिक तथ्यों को सही करते हुए बीजेपी से साफ शब्दों में कहा कि भविष्य और वर्तमान पर बात करें. बार बार पीछे की बात कर देश को बरगलाने की कोशिश न करें.

ये भी पढ़ें-‘जिस वंदे मातरम् ने आजादी में सबको जोड़ा, आज के दरारवादी लोग उसपर देश को तोड़ना चाहते हैं.’ अखिलेश यादव पीएम पर पलटवार

Latest news

Related news