Wednesday, July 23, 2025

”EC अब भी ‘Election Commission’ है या पूरी तरह BJP की ‘Election Chori’ शाखा बन चुका है?” बिहार में ‘SIR’ को लेकर राहुल गांधी ने फिर साधा निशाना

- Advertisement -

बिहार में चुनाव आयोग Election Commission के मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (S.I.R) को लेकर नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने पत्रकार अजीत अंजुम का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि चुनाव आयोग है या पूरी तरह बीजेपी की चुनाव चोरी शाखा बन गया है.

चुनाव आयोग ‘SIR’ के नाम पर वोट चोरी करता पकड़ा गया-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने पत्रकार अजीत अंजुम का फुलवारी शरीफ का वीडियो शेयर किया है जिसमें एक बीएलओ को मतदाता फार्म पर फर्जी हस्ताक्षर करते हुए देखा जा सकता है. अजीत अंजुम पर इस वीडियो को लेकर एफआईआर भी दर्ज हो गई है. लेकिन अब नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इस वीडियो को पोस्ट कर बड़ा आरोप लगाते हुए उसे बीजेपी की इलेक्शन चोरी शाखा बता दिया है.
राहुल गांधी ने अपने एक्स पर लिखे पोस्ट में कहा है, “बिहार में चुनाव आयोग ‘SIR’ के नाम पर रंगे हाथ वोट चोरी करता पकड़ा गया. काम सिर्फ़ चोरी, नाम ‘SIR’ – पर्दाफाश करने वाले पर होगी FIR! EC अब भी ‘Election Commission’ है या पूरी तरह BJP की ‘Election Chori’ शाखा बन चुका है? #VoteChori”

पहले भी राहुल Election Commission को दे चुकें है कानून की धमकी

इससे पहले 9 जुलाई को बिहार की राजधानी पटना में विपक्ष के चुनाव आयोग के मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (S.I.R) के खिलाफ चक्का जाम में शामिल हुए कांग्रेस संसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा था. राहुल ने S.I.R को चुनाव चोरी करने का तरीका बताते हुए कहा था कि, “मैं हिंदुस्तान बिहार और उसकी जनता से कहना चाहता हूं कि जैसे महाराष्ट्र के चुनाव में चोरी हुई थी, वैसे ही बिहार के चुनाव में भी चोरी करने की कोशिश की जा रही है. उन्हें पता चला कि हमें महाराष्ट्र मॉडल समझ में आया है, इसलिए अब वे बिहार मॉडल लेकर आए हैं.”
राहुल गांधी ने कहा था कि विपक्ष ने जब मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (S.I.R) के खिलाफ चुनाव आयोग से मुलाकात की. तो वह BJP-RSS की तरह बात कर रहा है.
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को चेतावनी देते हुए कहा कि, “चुनाव आयोग भूल गया है कि वह किसी राजनीतिक पार्टी का नहीं है. वो हिंदुस्तान के इलेक्शन कमिश्नर हैं और उनका काम संविधान की रक्षा करने का है.
मैं साफ संदेश देना चाहता हूं कि आपको जो करना है, करिए.. लेकिन बाद में कानून आप पर लागू होगा. भूलिए मत.. आप कितने भी बड़े हों, कहीं भी बैठे हों, मैं आपको गारंटी दे रहा हूं कि कानून आपको नहीं छोड़ेगा.”

ये भी पढ़ें-Air India crash report: ‘पहले ही दोष दे दिया गया…’: रिपोर्ट से असंतुष्ट भारतीय पायलट संगठन का बयान

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news