Iran Israel Crisis: मिडिल ईस्ट में ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ता ही रहा है. जिसकी वजह से हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ने लगा है. ख़बरों के मुताबिक, एयर इंडिया ने 13 अप्रैल से अपनी फ्लाइट्स को ईरानी एयरस्पेस से गुजरना बंद कर दिया है. आपको बता दें कि ईरान ने इजरायल पर हमले की चेतावनी दी है. जिसके बाद से यूरोप जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट्स ईरानी एयरस्पेस से बचते हुए लंबे रास्ते लेकर अपनी डेस्टिनेशन पर जा रही है.
जल्द हो सकता है हमला – जो बाइडेन
आपको बता दें कि ईरान अगले 48 घंटों के अंदर इजरायल पर हमला कर सकता है. इजरायल को अपने पुराने दुश्मन ईरान के साथ टकराव तब हो रहा है जब वह गाजा में हमास के साथ जंग जारी है. रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान अभी भी इजरायल पर डायरेक्ट अटैक के राजनीतिक जोखिम का आकलन कर रहा है. इन सब के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की प्रतिक्रिया सामने आई है. बाइडेन ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि वह इजरायल पर अटैक न करें. जब बाइडेन से ईरान के इरादों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अमेरिका इजरायल की रक्षा के लिए है. बाइडेन ने आगे कहा कि वह जानकारी का खुलासा नहीं कर सकते, लेकिन आशंका है कि यह हमला जल्द हो सकता है.
इजरायली हमले में ईरान के 2 जनरल समेत 7 जवानों की हुई थी मौत
आपको बता दें कि, 1 अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर इजरायली फाइटर जट्स ने हमला किया था. इसी कारण ईरान और इजरायल के बीच तनाव बहुत ज्यादा बढ़ गया है. ईरान की मीडिया के मुताबिक हमले में दो जनरल समेत रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के सात जवानों की मौत हुई है. ईरान ने उसी समय बदले के संकेत दिए थे और 12 अप्रैल से ही उम्मीद जताई जा रही है कि तेहरान कभी भी हमला कर सकता है.
भारतीय संदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
Travel advisory for Iran and Israel:https://t.co/OuHPVQfyVp pic.twitter.com/eDMRM771dC
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) April 12, 2024
ईरान और इजरायल की इस जंग को देख भारतीय संदेश मंत्रालय ने ईरान और इजरायल के लिए ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है और सभी भारतीयों को ईरान या इजरायल की यात्रा न करने के सलाह दी है. मंत्रालय ने ईरान और इजरायल में मौजूद भारतीयों से कहा है कि भारतीय दूतावास के संपर्क में रहे और अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं. ये एडवाइजरी उन रिपोर्ट्स के मुताबिक जारी की गई है जिसमें बताया जा रहा है कि ईरान अगले 48 घंटो के नादर इजरायल पर हमला कर सकता है.