Saturday, July 19, 2025

ईरान ने इजराइल को दिया करारा जवाब, तेल अवीव पर दागी 150 मिसाइलें, चारो तऱफ दिखा धुंए का गुबार

- Advertisement -

Iran attacks Israel : शुक्रवार की सुबह इजाराइल ने जिस तरह से ताबड़तोड़ हमले कर ईरान को हिला कर रख दिया , इसके बाद अब इरान ने भी इजराइल के हमले का खतरनाक तरीके से जवाब दिया है.इजराइल की राजधानी तेल अवीव पर ईरान ने मिसाइलों की बौछार कर दी है. ईरान ने तेल अवीब में ताबड़तोड़ 150 मिसाइलें दाग  दी है, जिसके बाद पूरे इलाके में केवल धुंए का गुबार ही दिखाई दे रहा है.

Iran attacks Israel : ईरान ने हवाई सुरक्षा को किया सक्रिय 

ईरान ने अपने वायुक्षेत्र में हवाई सुरक्षा को सक्रिय कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  तेहरान के दक्षिणी इलाके में मिसाइलों को रोक लिया गया है. IRIB यानी इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ब्रॉडकास्टिंग ने जानकारी दी है कि पश्चिमी तेहरान पर इजारइल की तऱफ से नए हमले हुए हैं.हमला इस्फहान के परमाणु रिएक्टर पर भी हुआ है, तेहरान के मेहराबाद हवाई अड्डे के पास विस्फोट की आवाज सुनी गई है.

 पूरे इजराइल में लगातार बज रहे हैं सायरन

ईरानी ने इजराइल पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पूरे इजराइल पर मिसाइलों से हमला कर दिया है. जिसके कारण लगातार पूरे देश के हर हिस्से में हवाई हमले के सायरन सुनाई दे रहे हैं. खासकर राजधानी यरुशलम में लगातार विस्फोटों की आवाज सुनी जा रही है. इज़राइली के टेलिविजन चैनलों पर तेल अवीव में जगह जगह पर उठ रहे धुएं के गुबार दिखाये जा रहे हैं. फिलहाल ये पता नहीं चल पा रहा है कि अब तक कितने लोग हताहत हुए हैं.इजरायली सेना की तरफसे कहा गया है कि दर्जनों मिसाइलें दागी गईं हैं.

पीएम नेतन्याहू ले जाये गये देश के बार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक (IRNA) प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को सेना देश से बाहर ले कर गई है. उन्हें किसी सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है. इस बीच ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने कहा है कि वो लोग इजरायल को सजा दिए बिना नहीं छोड़ेंगे.ईरान की सेनाएं उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर देंगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news