IPS Puran Kumar’s last rites: हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाय पूरन कुमार का पार्थिव शरीर आज बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गया. आईपीएस कुमार की दोनों बेटियों ने आज भावुक माहौल में अपने पिता को मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार करने से पहले पार्थिव शऱीर का पोस्टमॉर्टम किया गया , जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार हुआ.
IPS Puran Kumar’s last rites:परिवार की सहमति से हुआ अंतिम संस्कार
आत्म’हत्या की घटना के 9 दिन बाद आज बुधवार को IPS पूरन कुमार का शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया. चंडीगढ़ सेक्टर-25 के क्रिमेशन ग्राउंड में उनकी दोनों बेटियों ने उन्हें मुखाग्नि दी. परिवार की सहमति के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनकी अंतिम यात्रा में हरियाणा के नये डीजीपी ओपी सिंह भी शामिल हुए.
#WATCH | Chandigarh: Both daughters of Haryana-cadre IPS officer Y. Puran Kumar offered ‘mukhagni’ to his mortal remains, at his last rites at Sector 25 crematorium in Chandigarh. pic.twitter.com/9DTz0D1wuo
— ANI (@ANI) October 15, 2025
सु’साइड नोट में डीजीपी को ठहराया था मौत का जिम्मेदार
हरियाणा के पुलिस विभाग में आईजीपी के पद पर तैनात सीनियर आईपीएस अधिकारी वाय पूरन कुमार 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ के सेक्टर 11 में मौजूद अपने सरकारी आवास पर मृत पाये गये थे. बताया गया कि उन्होने अपने साउंड प्रूफ बेसमेंट में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी. छानबीन में एक सुसाईड नोट भी मिला जिसमें हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर साथ विभाग के 11 अधिकिरियो को पूरन कुमार ने अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया गया था. सु’साइड नोट में दलित वर्ग से आने के कारण प्रताड़ना और उत्पीडन का आरोप लगाया था. पूरन कुमार ने अपने नोट मे लिखा था कि पुछले कई वर्षों से उन्हें प्रताडित किया जा रहा है और आज इन अधिकारियों ने मुझे अपनी जान लेने के लिए मजबूर कर दिया है.
जबरन छुट्टी पर भेजे गये डीजीपी शत्रुजीत कपूर
आइपीएस पूरन कुमार की मौत के मामले की जांच के लिए सीएम नायब सिंह सैनी ने उच्चस्तरीय जांच कराने के निर्देश भी दिये लेकिन दिवंगत पूरन कुमार की पत्नी अवनीत पी कुमार जो खुद एक आईएएस अधिकारी हैं और हरियाणा सरकार में उच्च पद पर आसीन हैं, उन्होंने किसी भी तरह की जांच शुरु होने से पहले डीजीपी शत्रुजीत कपूर की गिरफ्तारी की मांग की थी. डीजीपी शत्रुजीत कपूर पर कार्रवाई ना होने के कारण पिछले 8 दिन से दिवंगत पूरन कुमार के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था. पत्नी गिरफ्तारी की अपनी मांग पर अड़ी थी. सोमवार 14 अक्टूबर को आखिरकार डीजीपी शत्रुजीत कपूर को सैनी सरकार ने छुट्टी पर भेज दिया. 14 अक्टूबर को ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पूरन कुमार की पत्नी बेटियों और परिवार से मुलाकात की थी और परिवार से अपील की थी कि दिवंगत पूरण कुमार के शव का अंतिम संस्कार होने दिया जाये.
In this case of Late IPS Officer Puran Kumar, Action should be taken against the guilty officers and they should be arrested.
– LoP Rahul Gandhi📍
— Dr. Girija Shetkar (@GirijaShetkar) October 14, 2025