Wednesday, January 21, 2026

विनेश फोगट ने रिटायरमेंट का फैसला बदला, वापसी के ऐलान के साथ जताई LA ओलंपिक्स 2028 में रेसलिंग गोल्ड जीतने की इच्छा

भारतीय पहलवान विनेश फोगट Vinesh Phogat ने रिटायरमेंट का अपना फैसला बदल दिया और घोषणा की कि वह 2028 में LA ओलंपिक्स में गोस्ड मेडल के लिए मैट पर लौटेंगी.

विनेश फोगट ने एक्स पर पोस्ट लिख किया वापसी का एलान

पेरिस ओलंपिक्स के गोल्ड मेडल बाउट से दिल तोड़ देने वाले डिसक्वालिफ़िकेशन के बाद कुश्ती से रिटायरमेंट की घोषणा के बाद राजनीति में शामिल हुईं विनेश ने एक्स पर पोस्ट लिख अपनी वापसी का एलान किया. विनेश ने लिखा, उन्हें अपने कुश्ती करियर के बारे में सोचने के लिए समय चाहिए था. उन्होंने लिखा, “”लोग पूछते रहे कि क्या पेरिस अंत है. लंबे समय तक, मेरे पास इसका जवाब नहीं था. मुझे मैट से, दबाव से, उम्मीदों से, यहाँ तक कि अपनी महत्वाकांक्षाओं से भी दूर जाने की ज़रूरत थी. सालों में पहली बार, मैंने खुद को सांस लेने दिया.”

विनेश ने अपने पोस्ट में अपने चाहने वालों के लिए दिल खोल कर रखी बात

विनेश ने शुक्रवार को एक X पोस्ट में लिखा, “मुझे अपने सफ़र के बोझ को समझने में समय लगा, उतार-चढ़ाव, दिल टूटना, त्याग, मेरे वो रूप जिन्हें दुनिया ने कभी नहीं देखा. और कहीं न कहीं उस सोच में, मुझे सच पता चला, मुझे अब भी यह खेल पसंद है. मैं अब भी मुकाबला करना चाहती हूँ.”
उन्होंने लिखा,”उस खामोशी में, मुझे कुछ ऐसा मिला जिसे मैं भूल गई था ‘आग कभी बुझती नहीं थी’. वह बस थकान और शोर के नीचे दब गई थी. डिसिप्लिन, रूटीन, लड़ाई… यह सब मेरे सिस्टम में है. मैं कितना भी दूर चला जाऊं, मेरा एक हिस्सा मैट पर ही रहा.

Vinesh Phogat ने अपने बेटे को बताया अपने चीयरलीडर

अपनी वापसी की घो।णा करते हुए विनेश ने लिखा, “तो मैं यहाँ हूँ, LA28 की ओर एक ऐसे दिल के साथ जो डरा नहीं है और एक ऐसे जज़्बे के साथ जो झुकने से मना करता है. और इस बार, मैं अकेली नहीं चल रही हूँ, मेरा बेटा मेरी टीम में शामिल हो रहा है, मेरा सबसे बड़ा मोटिवेशन, LA ओलंपिक्स के इस रास्ते पर मेरा छोटा चीयरलीडर.”

ओलंपिक गोल्ड मेडल बाउट से डिसक्वालिफाई होने के बाद किया था कुश्ती छोड़ने का एलान

भारत की एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट, विनेश फोगट ने ओलंपिक गोल्ड मेडल बाउट तक पहुँचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रच दिया. उनके इस यादगार प्रदर्शन में जापान की चार बार की वर्ल्ड चैंपियन यूई सुसाकी पर शानदार जीत शामिल थी, जिससे एक ड्रीम टाइटल क्लैश तय हुआ और भारत को कम से कम सिल्वर मेडल पक्का हो गया. लेकिन फाइनल से कुछ घंटे पहले, मुसीबत आ गई. सुबह के रूटीन वेट-इन के दौरान, विनेश का वज़न 100 ग्राम ज़्यादा पाया गया और उन्हें कॉम्पिटिशन से डिसक्वालिफाई कर दिया गया.
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) के नियमों के तहत, किसी इवेंट के किसी भी स्टेज पर वेट-इन में फेल होने पर पिछले सभी नतीजे इनवैलिड हो जाते हैं. विनेश ने इस फैसले के खिलाफ अपील की, यह कहते हुए कि वह कम से कम उस सिल्वर मेडल की हकदार थीं जो उन्होंने पहले दिन तीन बाउट जीतकर कमाया था. लेकिन, कोर्ट ऑफ़ आर्बिट्रेशन फ़ॉर स्पोर्ट ने उनकी अपील खारिज कर दी, जिससे उनके ऐतिहासिक प्रदर्शन के बावजूद उन्हें कोई मेडल नहीं मिला.

Vinesh Phogat कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ बनी विधायक

भारत लौटने पर, विनेश का ज़ोरदार स्वागत हुआ और जल्द ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर अपने करियर में एक बड़ा बदलाव किया. उनकी पॉलिटिकल शुरुआत तुरंत सफल रही—उन्होंने जींद की जुलाना सीट से हरियाणा असेंबली इलेक्शन जीता, जिसमें उन्होंने BJP के योगेश बजरंगी को हराया. वह अपने परिवार या राज्य से पॉलिटिक्स में आने वाली पहली महिला रेसलर नहीं हैं; उनकी कज़िन बबीता फोगट ने पहले 2019 का असेंबली इलेक्शन चरखी दादरी से लड़ा था, लेकिन हार गई थीं.

ये भी पढ़ें-राहुल गांधी ने प्रदूषण के मुद्दे को संसद में उठाया,सरकार से की चर्चा की मांग..कहा कम से कम इस मुद्दे पर तो हम आ सकते हैं साथ

Latest news

Related news