Indigo Flight Crisis: इंडिगो की 400 से ज़्यादा फ़्लाइट्स आज कैंसिल हो गई हैं, क्योंकि एयरलाइन की ऑपरेशनल दिक्कतें सातवें दिन भी जारी हैं. एयरपोर्ट अधिकारियों ने ANI को बताया कि दिल्ली में 134 और बेंगलुरु में 127 फ़्लाइट्स कैंसिल हुई हैं. चेन्नई एयरपोर्ट पर 71 फ़्लाइट्स कैंसिल हुई हैं. भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो एक बड़े ऑपरेशनल संकट से जूझ रही है, जिसकी वजह से पिछले हफ़्ते मंगलवार से बड़े पैमाने पर फ़्लाइट्स कैंसिल और रीशेड्यूल हो रही हैं. एयरलाइन को उम्मीद है कि 10 दिसंबर तक ऑपरेशन्स स्टेबल हो जाएंगे.
इंडिगो संकट मामले की सुनवाई के लिए SC ने याचिका खारिज की
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इंडिगो फ्लाइट्स के हालिया कैंसिलेशन और देरी पर अर्जेंट सुनवाई की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया. खास बात यह है कि पिछले हफ्ते मंगलवार से 4,500 से ज़्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं.
CJI सूर्यकांत ने कहा, “हम समझते हैं कि लाखों लोग फंसे हुए हैं. हो सकता है कि कुछ लोगों को अर्जेंट काम हो, और वे नहीं कर पा रहे हों… लेकिन फिर भारत सरकार ने इस मामले पर ध्यान दिया है. ऐसा लगता है कि समय पर कदम उठाए गए हैं. हमें अभी कोई अर्जेंट नहीं दिख रहा है.”
आज 400 से ज़्यादा फ़्लाइट्स कैंसिल
इंडिगो के ऑपरेशन्स पर पूरे देश में असर पड़ रहा है. आज के लिए 400 से ज़्यादा फ़्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं, जिनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई सेक्टर सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए हैं. एयरलाइन ने रविवार को एक बयान में कहा कि ऑपरेशन्स 10 दिसंबर तक स्टेबल हो जाएंगे.
‘फ्लाइट कैंसिल, स्टाफ ने विंडो बंद कर दी’, गुवाहाटी एयरपोर्ट पर फंसे यात्री का दावा
इंडिगो की देशभर में फ्लाइट्स में रुकावटों की वजह से सोमवार को गुवाहाटी एयरपोर्ट पर यात्रियों को कैंसिलेशन और बिना जवाब वाले सवालों से जूझना पड़ा.
एक परेशान यात्री ने ANI से अपने अनुभव के बारे में बात की, जब वह कई दिनों तक बिना किसी साफ जानकारी या मदद के फंसा रहा.
जयपुर से गुवाहाटी के लिए उड़ान भरने वाली यात्री ने कहा कि 5 दिसंबर को शाम 5.55 बजे उसकी वापसी की फ्लाइट अचानक कैंसिल हो गई, जिससे एयरपोर्ट पर कंफ्यूजन हो गया. उसने कहा, “मैं जयपुर से आई थी और मेरा 5 दिसंबर का इंडिगो की शाम 5.55 बजे की फ्लाइट का वापसी का टिकट था. यह कैंसिल हो गई, और एयरपोर्ट पर बहुत अफरा-तफरी मच गई, जिसकी वजह से स्टाफ ने विंडो बंद कर दी, और हम वापस चले गए.”
उसने आगे कहा कि उसने अगले तीन दिनों में अपना टिकट रीशेड्यूल करने या इंडिगो की शिकायत टीम से संपर्क करने की कई बार कोशिश की, लेकिन कस्टमर सपोर्ट ने कोई जवाब नहीं दिया.
Indigo Flight Crisis: इंडिगो की 7 दिनों में 4,500 से ज़्यादा फ़्लाइट कैंसिल
भारत की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन इंडिगो अपने सबसे गंभीर ऑपरेशनल संकट का सामना कर रही है, पिछले हफ़्ते मंगलवार से 4,500 से ज़्यादा फ़्लाइट कैंसिल हो चुकी हैं और सोमवार को सातवें दिन भी रुकावटें जारी रहा.
ये भी पढ़ें-PARLIAMENT SESSION: पीएम मोदी आज लोकसभा में ‘वंदे मातरम’ पर बहस शुरूआत करेंगे

