Wednesday, December 10, 2025

इंडिगो संकट को लेकर संसद में बोले केंद्रीय मंत्री-सभी एयरपोर्ट्स पर परिचालन सामान्य,कारण बताओ नोटिस जारी

Indigo Crisis Update : देश में चल रहे इंडिगो क्राईसेस को लेकर संसद में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बताया कि देशभर के सभी एयरपोर्ट्स पर स्थिति लगभग सामान्य हो गई है. सभी एयरपोर्ट्स पर विमानों का परिचालन लगभग सामान्य हो गया है. नायडु ने बताया कि 5 दिसंबर से शुरु हुए इंडियो संकट के दौरान जिन विमानों के परिचालन में जो समस्या आई थी , उसे ठीक कर लिया गया है.

एक दिन वहले यानी सोमवार को इंडिगो एयरलाइन की 1800 फ्लाइट्स ने उड़ान भरी .ये संख्या आज और बढ़ेगी. इंडिगो के अतिरिक्त दूसरी सभी एयरलाइन की फ्लाइट्स अपने शेड्यूल के मुताबिक समान्य रुप से पारिचालन कर रहे है.एयरपोर्ट्स पर भी स्थिति सामान्य हो गई है. यहां बिना भीड़ भाड़ के समान्य तरीके से कामकाज शुरु हो गया है.

उड्डयन मंत्री ने बताया कि लोगो के सामान, टिकट रिफंड और पेसेंजर्स की सहायता सीधे मंत्रालय के द्वारा लगातार मॉनिटर किया जा रहा है.

Indigo crisis के लिए तय करेंगे जिम्मेदारी-राममोहन नायडु

केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडु ने सदन को बताया कि सरकार एयरपोर्ट्स पर परिचालन और अन्य व्यवस्थाओं की मॉनेटरिंग के साथ ही इन सारी गड़बड़ियो के लिए जिम्मेदारी तय करेगी.  इंडिगो के वरिष्ठ अधिकारियों को DGCA की तरफ से ‘कारण बताओं’ नोटिस भेजा गया है, वहीं इस मामले की विस्त जांच शुरु की गई है. जांच में जो भी तथ्य निकल कर आयेंगे, उनके आधार पर इंडिगो एयरलाईन पर कार्रवाई की जायेगी. केंद्रीय मंत्री ने संसद में कहा कि चाहे कितनी भी बड़ी कंपनी हो लेकिन उनकी नीतियो और नियमों के कारण यात्रियों की असुविधा को स्वीकार नहीं किया जायेगा.

 

Latest news

Related news