Friday, January 16, 2026

IndiGo crisis: 9वें दिन भी अफरा-तफरी जारी, बेंगलुरु में 60 तो अहमदाबाद से 10 से ज़्यादा उड़ानें कैंसिल

IndiGo crisis: इंडिगो का संकट बुधवार को भी जारी है. आज 300 से ज्यादा फ्लाइट कैंसल होने से लाखों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
फ्लाइट कैंसल होने की बढ़ती दिक्कतों के बीच, सरकार ने मंगलवार को एयरलाइन को अपने ऑपरेशन में 5 परसेंट की कटौती करने का निर्देश दिया, लेकिन बाद में कटौती को बढ़ाकर 10% कर दिया। 2 दिसंबर को शुरू हुई दिक्कतें, जो अगले कुछ दिनों में सबसे ज़्यादा रहीं, बुधवार को नौवें दिन में पहुँच गईं.

बेंगलुरु में आज 60 से ज़्यादा नई फ्लाइट्स कैंसिल हुईं

बुधवार को बेंगलुरु में इंडिगो की 35 आने वाली और 26 जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल हुईं. इसके अलावा ANI ने बताया कि, अहमदाबाद एयरपोर्ट से जाने वाली 10 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं.

मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, बेंगलुरु एयरपोर्ट सबसे ज़्यादा प्रभावित

सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के एक अधिकारी ने कथित तौर पर मुंबई एयरपोर्ट पर सरप्राइज़ इंस्पेक्शन किया. उन्होंने कहा कि डोमेस्टिक लेवल पर फ़्लाइट में देरी से सबसे ज़्यादा असर मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, कोच्चि, गोवा और लखनऊ पर पड़ा है.
न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के जॉइंट सेक्रेटरी मधु सूदन शंकर ने कहा कि हालात कंट्रोल में हैं और अब तक काफ़ी सुधार हुए हैं.

IndiGo crisis पर प्रियंका चतुर्वेदी ने सरकार पर हमला बोला

इंडिगो संकट पर, शिवसेना (UBT) MP प्रियंका चतुर्वेदी ने न्यूज़ एजेंसी ANI से कहा, “…यह भारत सरकार है जो अब घुटनों पर आकर इंडिगो को हर तरह की छूट देकर उड़ान जारी रखने के लिए कह रही है. इंडिगो इतना बड़ा हो गया है कि वह सब पर दबाव डाल रहा है. यह DGCA और सिविल एविएशन मिनिस्ट्री की ज़िम्मेदारी है कि वे पक्का करें कि कोई मोनोपॉली न हो. मुझे लगता है कि वह फ़ोटो जारी करना कोई सॉल्यूशन नहीं है. साफ़ है, भारत सरकार झुक गई है और खुद को नाकाबिल पाया है. मैं इंडिगो से पूछना चाहती हूं: जब उनकी सभी फ्लाइट्स रुकी हुई हैं, तो गोवा आग हादसे के दो मुख्य आरोपियों को लेकर थाईलैंड जाने वाली उनकी फ्लाइट कैसे उड़ गई?”

एयरपोर्ट यात्रियों को कैंसलेशन से 6 घंटे पहले अलर्ट कर रहे हैं

न्यूज़ एजेंसी ANI ने बताया कि, एयरपोर्ट यात्रियों को फ्लाइट कैंसलेशन के बारे में छह घंटे पहले बता रहे हैं ताकि उन्हें एयरपोर्ट न आना पड़े. इसके साथ ही यात्रियों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा गया है कि वे अपनी उड़ान का स्टेटस हवाई अड्डे पर पहुंचने से पहले ही जांच लें, क्योंकि शेड्यूल में अंतिम समय पर भी बदलाव संभव है.

ये भी पढ़ें-Parliament Session: SIR और वंदे मातरम पर बहस लोकसभा और राज्यसभा में आज भी जारी

Latest news

Related news