Friday, October 10, 2025

World Archery Youth C’ships; भारत के प्रियांश गोल्ड जीतकर बने नये जूनियर विश्व चैपियन

- Advertisement -

लिमरिक (अयरलैंड)

आयरलैंड के लिमरिक में चल रहे वर्ल्ड आर्चरी यूथ चैपियनशिप (World Archery Youth C’ships)  में भारतीय तीरंदीजों  ने कमाल कर दिया है . कंपाउंड कैटेगरी में भारत के प्रियांश  ने  एक बार फिर से भारत का तिरंगा फहराया  है. दिल्ली के प्रियांश एकल कैटेगरी में जीता गोल्ड जीत कर नये  जूनियर विश्व चैपियन (U-21) बन गये गये हैं.

प्रियांश ने स्लोवनिया के अल्जाज़ मतिजा ब्रेन्क(Slovenia’s Aljaz Matija Brenk ) को  कांटे की टक्कर में 141 के मुकाबले 147 से हराया

इससे पहले प्रियांश और अवनीत कौर की जोड़ी ने आर्चरी के कंपाउंड कैटेगरी के मिक्स डब्लस में  इजराइल को हराकर गोल्ड पर कब्जा किया था.

वर्ल्ड आर्चरी यूथ चैपियनशिप  के डब्लस और सिंगल्स दोनों में भारत ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है और इस तरह से भारत इस समय जूनियर आर्चरी में विश्व चैपियन बन गया है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news