मंगलवार देर शाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर इंडिया गुटों की बैठक हुई. बैठक में क्या चर्चा हुई इसकी जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने बताया कि, “ खड़गे जी के घर पर INDIA गठबंधन के सांसदों की बैठक हुई. इस मीटिंग में सबकी यह राय थी कि संसद का विशेष सत्र क्यों बुलाया जा रहा है इसका स्पष्टीकरण सरकार ने अब तक नहीं दिया. हमारी मांग है कि भाजपा पारदर्शिता दिखाए और देश को अवगत कराए कि इस विशेष सत्र का एजेंडा क्या है? हम देश के हित में, वर्तमान की मूल समस्याओं के हल के लिए एक सकारात्मक सत्र चाहते हैं.“
आज कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge के घर पर INDIA गठबंधन के सांसदों की बैठक हुई।
इस मीटिंग में सबकी यह राय थी कि संसद का विशेष सत्र क्यों बुलाया जा रहा है इसका स्पष्टीकरण सरकार ने अब तक नहीं दिया।
हमारी मांग है कि भाजपा पारदर्शिता दिखाए और देश को अवगत कराए कि इस विशेष सत्र का… pic.twitter.com/cDjhrTyS5L
— Congress (@INCIndia) September 5, 2023
वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने का एक बहाना तैयार किया जाता है -खड़गे
इंडिया गठबंधन की मीटिंग के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा “मोदी सरकार पहली बार बिना एजेंडा बताए संसद का विशेष सत्र बुला रही है. किसी भी विपक्षी दल से न तो सलाह ली गई और न ही जानकारी दी गई. यह लोकतंत्र चलाने का तरीका नहीं है.
हर दिन, मोदी सरकार मीडिया में एक संभावित ‘एजेंडा’ की कहानी पेश करती है, जिससे लोगों पर बोझ डालने वाले वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने का एक बहाना तैयार किया जाता है.
भाजपा महंगाई, बेरोजगारी, मणिपुर, चीन के अपराध, सीएजी रिपोर्ट, घोटाले और संस्थानों को कमजोर करना आदि जैसे प्रमुख मुद्दों को किनारे रखना चाहती है और हमारे लोगों को धोखा देना चाहती है. इंडिया गठबंधन के दलों ने विशेष सत्र के लिए आगे की राह पर चर्चा की. हम लोगों के मुद्दे उठाने से पीछे नहीं हटेंगे, हमारा इरादा इन पर अपना ध्यान केंद्रित रखने का है. भाजपा को बताएं- भारत जुड़ेगा, इंडिया जीतेगा. ”
Modi Govt is convening a special session of the Parliament for the first time without spelling out the agenda.
No one from any opposition party has been consulted or informed.
This is not the way to run a Democracy.
Everyday, Modi Govt plants a story in the media of a… pic.twitter.com/hL8U0UpcCW
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 5, 2023
विशेष सत्र में हो जनता के मुद्दों पर हो बात-जयराम रमेश
इससे पहले मंगलवार दोपहर सोनिया गांधी की अध्यक्षता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस संसदीय दल की एक बैठक भी हुई. इस बैठक में संसद के विशेष सत्र को लेकर रणनीतिक बनाने पर चर्चा हुई. बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “जब कभी विशेष सत्र बुलाया जाता है तो इसके विषय की जानकारी सभी पार्टियों को दी जाती है. एक एजेंडा तय किया जाता है. लेकिन हमने पहली बार देखा है कि पार्टियों से विचार-विमर्श के बिना अचानक सत्र बुलाया गया है. यह सत्र केवल लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बुलाया गया है. INDIA पार्टी इस सत्र में भाग लेगी, लेकिन हम चाहते हैं कि इसमें जनता के मुद्दों पर बात हो.“
कांग्रेस नेताओं के बीच सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मामलों पर चर्चा हुई है और INDIA गठबंधन नेताओं से भी होगी।
हम चाहते हैं कि विशेष सत्र में आर्थिक, राजनीतिक मुद्दों के साथ विदेश नीति और सीमाओं से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हो।
हम उम्मीद करते हैं कि विशेष सत्र में सरकार विपक्ष को… pic.twitter.com/xDUqRNA22j
— Congress (@INCIndia) September 5, 2023
ये भी पढ़ें- INDIA Vs Bharat: भारतीय Notes पर Reserve Bank of India लिखा है तो क्या मोदी जी नोटबंदी 3 करने जा रहे हैं-संजय सिंह