Tuesday, January 27, 2026

INDIA Vs Bharat: भारतीय Notes पर Reserve Bank of India लिखा है तो क्या मोदी जी नोटबंदी 3 करने जा रहे हैं-संजय सिंह

राष्ट्रपति के जी 20 देशों के मेहमानों को रात्रि भोज के लिए भेजे निमंत्रण पर इंडिया की जगह भारत लिखा होने को लेकर शुरु हुई बहस अब नोटबंदी 3 की चर्चा तक पहुंच गई है. 2 दिन से जो ये सवाल हो रहा था कि क्या इंडिया नाम जिन संस्थाओं के साथ जुड़ा है जैसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, आईआईटी, आईआईएम , इंडियन ऑयल इनके नाम बदले जाएंगे. लेकिन अब इस बहस को एक कदम और आगे ले जाते हुए आप संसद संजय सिंह ने कहा है क्या मोदी जी नोट पर लिखा Reserve Bank of India भी बदलने की सोच रहे है. क्या ये तीसरी नोटबंदी का संकेत है.

क्या तीसरी नोटबंदी करने जा रहे है मोदी-संजय सिंह

आप संसद ने कहा, “INDIA Alliance ने जब से ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया’ लिखा है. तब से Modi परेशान हैं इसलिए वो बाबा साहेब अंबेडकर का भी अपमान करेंगे और संविधान से INDIA शब्द भी हटाएंगे. भारतीय Notes पर Reserve Bank of India लिखा है तो क्या मोदी जी नोटबंदी 3 करने जा रहे हैं. इनसे देश के लिए कोई काम नहीं होता है. बस इन्हें इस बात की चिंता लगी रहती है कि Manipur, Delhi, मेवात में कैसे दंगा करवाया जाए, नफ़रत फैलाई जाए.”


मोदी सरकार घबराहट में INDIA से डरी हुई है-तेजस्वी

वहीं बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तो इस बहस को ही बिना मतलब बता दिया है. उन्होंने कहा, “हमारा नारा है “जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA”. भारत ही INDIA है और INDIA ही भारत है. मोदी सरकार घबराहट में INDIA से डरी हुई है. मोदी जी खुद Vote for INDIA माँगते है.”

ये भी पढ़ें- G 20 Summit के लिए प्रगति मैदान का ITPO सहित पूरी दिल्ली तैयार,केंद्रीय मंत्री…

Latest news

Related news