India US Relation : नई दिल्ली में अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गोर ने भारत को अमेरिका के नेतृत्व वाली रणनीतिक पहल ‘पॉक्स सिलिका’ (PaxSilica) में शामिल होने का न्योता दिया है. सर्जियो गोर ने सोमवार को भारत में आधिकारिक तौर पर अमेरिका के राजदूत का पद संभाला और अपने पहले भाषण में उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच दोस्ती पर खूब बात की. गोर ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच रिश्तों की गर्माहट का जिक्र करते हुए कहा कि ‘ट्रंप और मोदी की दोस्ती रियल है’. दोनों नेताओं के बीच आपसी विश्वास और सम्मान का रिश्ता है. अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी के बीच दोस्ती की बात पर जोर देते हुए कहा कि असली दोस्तों के बीच कई बार असहमति भी होती रहती है, लेकिन इसे सुलझा लिया जाता है .
India US Relation पर सर्जियो गोर का बड़ा ऐलान
राजदूत गोर ने अपने भाषण में कहा कि अमेरिका पैक्ससिलिका (Pax Silica) में भारत को एक पूर्णकालिक सदस्य के रूप में शामिल करने के लिए अगले महीने आमंत्रित करेगा. भारत के लिए इस घोषणा वैश्विक व्यापार के लिहाज अहम हो सकता है. भारत अगर पैक्ससिलिका में शामिल होता है तो अमेरिका- भारत के बीच तकनीक, सप्लाई चेन और रणनीतिक सहयोग के लिहाज से ये रास्ते खुल सकते हैं.
पैक्ससिलिका (Pax Silica) क्या है ?
पैक्स सिलिका (Pax Silica) अमेरिका के नेतृत्व मे चल रही एक राजनीतिक पहल है, जो दिसंबर 2025 में शुरू हुई है. इसका पूरा नाम Pax Silica Initiative है, इसे अमेरिका के विदेश विभाग (U.S. Department of State) की तरफ से चलाया जा रहा है . ये पहल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सप्लाई चेन सुरक्षा पर आधारित है. इस राजनीतिक पहल का उद्देश्य सहयोगी देशों के साथ मिलकर एक सुरक्षित, समृद्ध और नवाचार-संचालित सिलिकॉन सप्लाई चेन बनाना है. इस परियोजना के अंतर्गत महत्वपूर्ण खनिज (critical minerals) और ऊर्जा इनपुट, उन्नत विनिर्माण (advanced manufacturing),सेमीकंडक्टर्स (semiconductors),AI इंफ्रास्ट्रक्चर (AI infrastructure) और लॉजिस्टिक्स (logistics) के क्षेत्र में समन्वय स्थापित करना है .
अमेरिका की ये राजनीतिक पहल चीन जैसी शक्तियो से मिलने वाली चुनौतियों के जवाब में बनाई गई है, ताकि आर्टिफिशियल इंटेलिसेंज (AI) और आधुनिक कंप्यूटिंग की बुनियादी तकनीकों पर भरोसेमंद देशों का नियंत्रण रहे और आर्थिक सुरक्षा को राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ा जाए.
भारत अमेरिका ट्रेड डील
दोनों देशो के बीच व्यापार समझोतों को लेकर चल रही बातचीत पर नये अमेरिकी राजदूत ने कहा कि इसे अंतिम रुप देनें में दोनों पक्षों के लोग सक्रिय रुप से लगे हुए हैं. इस मामले में अगली महत्वपूर्ण कॉल कल यानी मंगलवार को होगी.

