Friday, November 28, 2025

India Russia Relations: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 और 5 दिसंबर को भारत आएंगे-MEA

- Advertisement -

India Russia Relations: रूस की सरकारी न्यूज़ एजेंसियों ने शुक्रवार को क्रेमलिन के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुलावे पर रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन 4-5 दिसंबर को भारत आएंगे. इस हफ़्ते की शुरुआत में, विदेश मंत्रालय (MEA) ने कन्फ़र्म किया कि पुतिन नई दिल्ली और मॉस्को के बीच सालाना समिट और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मीटिंग के लिए भारत आएंगे.

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दौरे की MEA ने भी पुष्टि की

विदेश मंत्रालय (MEA) ने शुक्रवार को कन्फ़र्म किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुलावे पर, रूसी फ़ेडरेशन के प्रेसिडेंट  व्लादिमीर पुतिन 23वें भारत-रूस सालाना समिट के लिए 4-5 दिसंबर 2025 तक भारत का स्टेट विज़िट करेंगे.
MEA के बयान के मुताबिक, प्रेसिडेंट पुतिन इस विज़िट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करेंगे. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने बताया की माननीय राष्ट्रपति जी रूसी प्रेसिडेंट का स्वागत भी करेंगे और उनके सम्मान में एक दावत भी देंगे.

India Russia Relations मजबूत करने पर होगी बात

MEA ने आगे कहा कि आने वाला स्टेट विज़िट भारत और रूस के नेताओं को आपसी रिश्तों में हुई तरक्की का रिव्यू करने, ‘स्पेशल और प्रिविलेज्ड स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप’ को और मज़बूत करने का विज़न तय करने और आपसी फ़ायदे के रीजनल और ग्लोबल मुद्दों पर विचारों का लेन-देन करने का मौका देगा.

ये भी पढ़ें-“सभी तीसरी दुनिया के देशों से माइग्रेशन को हमेशा के लिए रोक दूंगा”, 2…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news