India-Pak Ceasefire Update : भारत-पाकिस्तान के बीच शुरु हुई लड़ाई के बीच दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है. हमेशा की तरह भारत में पाकिस्तान की सेना के धोखेबाज रवैये को देखते हुए भारतीय सेना अपनी तैयारियो के साथ मुस्तैद है.
Watch LIVE:
Media Briefing on #OpSINDOOR by DGMO & senior officers from the Indian Navy and Indian Air Force at National Media Centre. https://t.co/lxaq4XIr4t
— Ministry of Defence, Government of India (@SpokespersonMoD) May 12, 2025
India-Pak Ceasefire Update : भारत के सभी सीमा पर कल रात रही शांति
सीज फायर के पहले उल्लंघन के बाद भारतीय सेना के कड़े रुख तो देखते हुए बीती रात भारत की सभी सीमाओं पर शांति रही. कहीं से कोई गोलीबारी की घटना नहीं हुई. इस बीच एक बार फिर से भारतीय सेना ने की जा रही कार्रवाईयों के बारे मे जानकारी दी.
सोमवार को तीनों सेनाओ की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि बीती रात जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में भी शांति देखी गई. 7 मई को जब से भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया इसके बाद से 11 मई को पहली रात थी, जब बोर्डर पर शांति रही. सेना के अधिकारियों के मुताबिक नियंत्रण रेखा से कई गोलीबारी की घटना सामने नहीं आई.
भारत के DGMO करेंगे पाकिस्तान से बात
शनिवार दो सीजफायर के ऐलान के बाद ही ये तय हुआ था कि एब पाकिस्तान के साथ बातचीत 12 मई को होगी. इसे वादे के आधार पर आज भारत की तरफ से जनरल मिलिट्री ऑपरेशन्स (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई पाकिस्तानी में अपने समकक्ष से बात करेंगे. भारत पाकिस्तान के बीच ये दूसरा मौका होगा जब दोनो देशों के DGMO एक दूसरे से बात करेंगे. इससे पहले 10 मई को पाकिस्तान के DGMO मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला ने भारत के DGMO जनरल राजीव घई से फोन पर बात की थी और बताया गया कि टेलिफोन पर बात के बाद ही देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बनी थी.