संयुक्त राज्य महासभा ने आज यूक्रेन के चार क्षेत्रों पर कब्जा करने के मामले में एक प्रस्ताव पास किया. प्रस्ताव में रूस के इस कब्जे पर निंदा प्रस्ताव लाया गया. युनाटेड नेशन में इस मुद्दे पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी लेकिन इस मौके पर भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. पाकिस्तान ने यूनाइडेट नेशन के मंच पर एक बार फिर से पाकिसातन का राग अलापा,लेकिन अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भारत के साथ उलझना पाकिस्तान को भारी पड़ गया. रुस पर संयुक्त राज्य महासभा (UNGA) की बहस के दौरान पाकिस्तानी राजनायिक मुनीर अकरम ने एक बार फिर से पाकिस्तान का राग अलापा. पाकिस्तान के इस नापाक मंसूबे का जवाब संयुक्त राज्य में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने दिया. रुचिरा कंबोज ने कहा कि ’पाकिस्तान ने दो अलग अलग स्थितियों को एक जैसा दिखाने की कोशिश की है. हैरतअंगेज तरीके से पाकिस्तान ने एक बार फिर से इस मंच का दुरुपयोग किया है. मेरे देश के खिलाफ व्यर्थ की टिप्पणी की है.पाकिस्तान बार बार झूठ बोलता है. पाकिस्तान का ये बयान सामुहिक अवमानना का पात्र है. रुचिरा कंबोज ने कहा जम्मू कश्मीर का पूरा क्षेत्र हमेशा से भारत का अंग रहा है और रहेगा.हम पाकिस्तान से सीमापार आतंक रोकने की अपील करते हैं,ताकि हमारे नागरिक अपने जीवन को स्वतंत्रता के साथ जी सकें .रुचिरा कंबोज ने जिस तरह से यूनाइडेट नेशन में पाकिस्तान को जवाब दिया है वो इंटरनेट पर छा गया है. सोशल मीडिया पर भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज वायरल हैं.
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने रुस द्वारा चार यूक्रेनी क्षेत्रो पर कब्जे की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया. यूनाइटेड नेशन में इस प्रस्ताव के पक्ष में 143 सदस्यों ने मतदान किया.5 लोगों ने विरोध में मतदान किया.भारत सहित 35 देशों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया.पाकिस्तान ने इस बेहद गंभीर मौके का फायदा उठाते हुए भारत के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश की, जिसपर भारत ने करारा जवाब दिया है.