Asiacup 2023 Final : एशिया कप 2023 के फाइनल मैच (Asia Cup Final) भारत ने बड़े अंतर के साथ श्रीलंका को धुल चटा दी. भारत ने 10 विकेट से श्रीलंका को मात दी. इसी के साथ भारत ने 8वीं बार यह खिताब अपने नाम किया है. एशिया कप 2023 के लिए खेले गए इस आखिरी मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 रन बनाए थे.
मैच में सिराज की ज़बरदस्त बॉलिंग ने तूफ़ान की तरह पूरी टीम को सिर्फ 50 रन पर ढेर कर दिया. वहीं दूसरी पारी में भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 6.1 ओवर में 51 रन बनाकर मैच जीत लिया. जिसमे ईशान ने नाबाद 23 रन और शुभमन गिल ने नाबाद 27 रन बनाए. इन दो खिलाड़ी ने अकेले ही श्रीलंका के चरों खाने चित कर दिए.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कप्तान शनाका का उस वक्त गलत साबित हो गया. जब बुमराह ने पहले ओवर में परेरा को शून्य पर आउट कर भारत को पहली जीत दिलाई. इसके बाद तीसरे ओवर में सिराज श्रीलंका पर तूफ़ान बनकर गरजा.
सिराज ने अपने दूसरे ओवर में चार विकेट चटकाए. इसमें पथुम निशांका 02, सदीरा समरविक्रमा 0, चरिथा असलांका 0 धनजंय डी सिल्वा 4 का विकेट शामिल रहा. हालांकि, सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए. सिराज ने इसके अलावा मेंडिस और कप्तान शनाका को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा.
श्रीलंका के पांच बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए. श्रीलंका टीम की तरफ से सबसे ज्यादा कुसल मेंडिस ने 17 रन बनाए. इसके बाद दासुन हेमंथा ने नाबाद 13 रन का योगदान दिया. हार्दिक ने तीन विकेट लिए, जबकि बुमराह को एक विकेट मिला.