Thursday, January 29, 2026

Tejashwi Yadav: हम कलम बांटने का काम करते हैं, भाजपा वाले तलवार बांटने का काम

मंगलावर को पूर्व डिप्टी सीएम Tejashwi Yadav ने जन विश्वास रैली की सफलता को लेकर बिहार के लोगों का धन्यवाद कहा है. इस दौरान तेजस्वी ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया. तेजस्वी ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के लिए बिहार से चौंकाने वाला रिजल्ट सामने आएगा.

तेजस्वी ने कहा कि जन विश्वास रैली के दौरान बिहार के लोगों ने भरपूर प्यार, विश्वास और ताकत दिया, इसके लिए पूरे बिहार के लोगों का धन्यवाद व्यक्त करता हूं. सिर्फ 10 दिनों के अंदर हम लोगों ने जन विश्वास रैली की है. खराब मौसम के बावजूद भी लाखों की तादाद में लोग शामिल हुए और एक ऐतिहासिक रैली को सफल बनाने में मदद की. आने वाले चुनाव को देखते हुए बिहार की धरती ने रैली के माध्यम से पूरे देश में संदेश दिया कि हमारा इंडिया गठबंधन कितना मजबूत है और आने वाले समय में हम लोग बिहार से चौंकाने वाला रिजल्ट देंगे.

17 महीने में वो कर दिखाया जो 17 साल की सरकार नहीं कर सकी- तेजस्वी यादव

उन्होंने कहा कि रैली को लेकर जिस तरह का उत्साह लोगों में था वो देखने लायक था. बारिश के बावजूद सुबह से लेकर शाम तक लोग शामिल रहे. जितने लोग गांधी मैदान में थे उससे अधिक पटना की सड़कों पर नज़र आए थे. आने वाले जो चुनाव होंगे, हम लोगों ने जो लकीर खींची है, मात्र 17 महीनों में हम लोगों ने पांच लाख लोगों को नौकरी दे दी है, आरक्षण की सीमा बढ़ाई गई, नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने का फैसला लिया, संविदाकर्मियों का मानदेय बढ़ाने का निर्णय हमारी सरकार ने लिया. 17 महीने में वो कर दिखाया जो 17 साल की सरकार कभी नहीं कर सकी.

Tejashwi Yadav ने भाजपा पर लगाया आरोप

भाजपा पर आरोप लगाया कि वह केवल नफरत फैलाने का काम करती है. तेजस्वी यादव ने कहा, पटना में हमने ऐतिहासिक रैली की है. महागठबंधन मजबूत हुआ है. हमने नियुक्ति पत्र बांटने का काम किया. 17 महीनों में हमने बहुत काम किया, स्पोट्र्स पॉलिसी के साथ टूरिज्म पॉलिसी लेकर आए. खेल के साथ-साथ पढ़ने वालों को नौकरियां देने का काम हमने किया.

ये भी पढ़ें: Yogi Cabinet Expansion : ओम प्रकाश राजभर (SBSP), अनिल कुमार (RLD), BJP के दारा सिंह चौहान और सुनील सिंह ने ली मंत्रीपद की शपथ

BJP के लोगों ने नफरत बांटने का काम किया है- तेजस्वी यादव

दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने भाजपा के लोगों के बारे में कहा कि भाजपा के लोग नफरत बांटने का काम करते हैं. ये सरकार सिर्फ हम लोगों को गाली देने के लिए बनी है. हमने ऐतिहासिक निर्णय लिया है. देर रात अस्पताल में हमने छापा मारा. इन लोगों का दिलचस्पी केवल लालू जी और परिवार को गाली देने में है. बीजेपी के वित्त मंत्री हमारे काम की गुणगान करते रहते हैं. हम कलम बांटने का काम करते हैं. भाजपा वाले तलवार बांटने का काम करती हैं. बिहार से चौकाने वाले निर्णय हम लोग देंगे. हमारी सीट शेयरिंग NDA से पहले हो जाएगी. हमको कही जाना नहीं है. हम जहां हैं, वहीं पर रहेंगे.

Latest news

Related news