Saturday, July 5, 2025

India Alliance Mumbai Rally: पीएम मोदी और चुनाव आयोग पर राहुल गांधी का सीधा वार, बोले EVM के बिना नरेंद्र मोदी चुनाव नहीं जीत सकते हैं.

- Advertisement -

रविवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में इंडिया गठबंधन India Alliance Mumbai Rally की बड़ी रैली हुई. रैली में गठबंधन के सभी नेता या उनके प्रतिनिधी मौजूद रहे. इस मौके पर सभी नेताओं ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया और राहुल गांधी से आगे बढ़ने और संघर्ष जारी रखने की अपील की.
इंडिया गठबंधन की इस बैठक में एक बात तय नज़र आई की भारत जोड़ों न्याय यात्रा करने वाले राहुल गांधी पर सभी पार्टियों ने भरोसा जताया. आपको बता दे ये जनसभा राहुल की यात्रा के अंत के तौर पर आयोजित की गई थी. इस जनसभा के बाद कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से ईवीएम को लेकर बड़ा हमला बोला. कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की तस्वीर के साथ एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा “राजा की आत्मा EVM में है.”

मैं सिस्टम को समझता हूं-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने अपनी जनसभा में केंद्र सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि, मैं सिस्टम को समझता हूं, इसलिए नरेंद्र मोदी मुझसे डरते हैं.

“राजा की आत्मा EVM में है.”-कांग्रेस

शिवाजी पार्क में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि EVM के बिना नरेंद्र मोदी चुनाव नहीं जीत सकते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग उनकी नहीं सुन रहा है. उनकी पार्टी ईवीएम की जांच की मांग करती है तो चुनाव आयोग नहीं सुनता. राहुल ने कहा हमने वीवीपैट की गिनती की मांग की तो उसे भी चुनाव आयोग ने ठुकरा दिया.

यात्राओं से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला- राहुल गांधी

वहीं अपनी यात्राओं पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, यात्राओं से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. दर्द हुआ, चोट लगी.. मगर दिल से जो प्यार मिला, उसे मैं बयां नहीं कर सकता। ये नफरत का नहीं, मोहब्बत का देश है. देश में नफरत इसलिए फैलाई जा रही है, ताकि आपका ध्यान भटके और आपका धन छीन लिया जाए. लेकिन आप नफरत मत फैलने दीजिए, क्योंकि हिंदुस्तान के दिल से एक ही संदेश निकला है- नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है.

चुनावी बॉन्ड पर बोले राहुल- चंदा दो, धंधा लो

वहीं चुनावी बॉन्ड का डेटा सामने आने के बाद सरकार पर लग रहे आरोपों पर राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी के पास भ्रष्टाचार की मोनोपॉली है. आज चार तरीके से वसूली चल रही है: 1. चंदा दो, धंधा लो 2. ⁠हफ्ता वसूली 3. ⁠ठेका लो, रिश्वत दो 4. शेल कंपनी

जमीन अधिग्रहण के मामले में जेटली ने दी थी धमकी-राहुल गांधी

BJP सरकार बनी तो अरुण जेटली मेरे पास आए और कहा- जमीन अधिग्रहण के मामले पर मत बोलो। मैंने कहा- क्यों न बोलूं? ये जनता का मामला है. उन्होंने कहा- अगर बोलोगे तो हम तुम्हारे ऊपर केस करेंगे। मैंने भी कहा कि लगाइए केस, मुझे फर्क नहीं पड़ता। ED ने 50 घंटे पूछताछ की और एक अफसर ने मुझसे कहा- आप किसी से नहीं डरते हैं, आप नरेंद्र मोदी को हरा सकते हैं।


‘मेड इन चाइना’, अग्नि वीर से लेकर राहुल गांधी ने बेरोजगारी, छोटे व्यापारियों की परेशानी, महिलाओं का दर्द पर भी अपने विचार रखें.

ये भी पढ़ें-Electoral bond case: फिर पड़ी एसबीआई को फटकार, सीजीआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा- बैंक को हर जरूरी जानकारी देनी होगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news