Friday, February 7, 2025

INDIA Alliance: प्रमुख नेताओं के व्यस्त होने के कारण इंडिया गठबंधन की बुधवार को होने वाली बैठक स्थगित: सूत्र

सूत्रों के मुताबिक I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक, जो बुधवार (6 दिसंबर) होने वाली थी, कई प्रमुख नेताओं की अनुपलब्धता के कारण स्थगित कर दी गई है. ऐसी खबरे आ रही थी कि टीएमसी प्रमुख ममता बैनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अखिलेश यादव के साथ ही तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे. इस बीच दिल्ली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और महासचिव केसी वेणुगोपाल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे हैं.

3 राज्यों में हार का असर

हलांकि राजनीतिक हलको में बड़े नेताओं की अनुपलब्धता को 3 राज्यों में आए चुनाव के नतीजों से जोड़ के देखा जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि सभी पार्टियां जो हिमाचल और कर्नाटक चुनाव के बाद कांग्रेस के साथ गठबंधन को फायदेमंद मान रही था वो छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान की हार के बाद अपने स्टेंड पर दोबारा विचार करना चाहती है.

इंडिया गठबंधन के साथियों ने उठाए कांग्रेस पर सवाल

इस बीच इंडिया गठबंधन के बाकी साथियों ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, “…मेरे एक दोस्त हैं जो भाजपा सांसद हैं उन्होंने मुझसे 2 महीने पहले ही कहा था कि वे छत्तीसगढ़ में जीतने वाले हैं… अगर उन्हें पता था तो कांग्रेस को क्यों नहीं?”

वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, “जो जैसी मेहनत करेंगे, वैसे ही परिणाम आएंगे…”

नीतीश, ममता, अखिलेश और स्टालिन के बैठक में नहीं आने की थी खबर

आपको बता दें ऐसी खबर थी कि नीतीश कुमार बीमारी के चलते तो ममता बैनर्जी जानकारी नहीं होने की वजह से तो अखिलेश यादव व्यस्त होने के चलते गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होंगे. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन राज्य में आए तूफान की वजह से अनुपलब्ध हैं

ये भी पढ़ें-Cyclone Michaung:आंध्र प्रदेश में दोपहर होगा तुफान का लैंडफॉल, 8 जिलों में अलर्ट, चेन्नई…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news