Monday, July 7, 2025

प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या पर यूपी सरकार का विधानसभा में बयान,हत्यारों के पकड़ने के लिए 10 टीमों का गठन

- Advertisement -

प्रयागराज में हुए शूटटाउट मामले के आरोपी माफिया अतीक अहमद के करीबी अरबाज की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई है. माफिया अतीक के गुर्गे अरबाज को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. बताया जा रहा है कि अरबाज के दो साथी मौके से फरार होने मे सफल हो गये हैं.

इस बीच संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में प्रयागराज में हुई उमेश पाल की ह्त्या के मामले पर सदन मे जवाब दिया.  सुरेश खन्ना ने सदन के पटल पर कहा कि प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में हुई घटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है.सदन में घटना की पृष्ठभूमि सामने रखना चाहता हूं.राजू पाल की हत्या के संबंध में उनकी पत्नी ने FIR दर्ज कराई थी. हत्या के मामले में अतीक अहमद आरोपी है. उमेश पाल राजू पाल की हत्या के मामले में महत्वपूर्ण गवाह थे.इसी गवाही की वजह से हत्या के तार जुड़े है . 2007 में उमेश पाल के अपहरण के मामले में भी एक मुकदमा पंजीकृत हुआ था.सुप्रीम कोर्ट ने जल्द ट्रायल पूरे करने के निर्देश दिए थे.उमेश पाल की सुरक्षा के लिए दो गनर भी दिए गए थे.सुरेश खन्ना ने सदन को बताया कि उमेश पाल की हत्या का मामले में एक सिपाही की मौत हो गई है दूसरे सिपाही की हालत गंभीर है.

उमेश पाल के हत्यारों को पकड़ने के लिए 10 टीमों का गठन

गवाह उमेश पाल की हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयागराज पुलिस ने 10 टीमों का गठन किया है. नए मुकदमे में भी अतीक अहमद का नाम है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को भी लगाया गया है. मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुरस्कार भी घोषित होने जा रहा है.प्रयागराज की घटना को सरकार ने गंभीरता से लिया है .मुख्यमंत्री ने भी कहा है कोई भी दोषी हो छोड़ा नहीं जाएगा.दोषी व्यक्ति को सजा जरूर मिलेगी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news